Sawan Shiv Bhajan: लागी लगन शंकरा...यहां जानें सावन के स्पेशल शिव भजन
Sawan 2023 Bhajan: सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है. प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है. इस बार सावन में इन खास भजनों से आप भी शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं.
Sawan 2023 Bhajan: सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है. 10 जुलाई 2023 को पहला सावन सोमवार है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर पूरे विधि विधान से शिव पूजा करते हैं. शिवालय में जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारे लगती है.
सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त भजन-कीर्तन में लीन रहते हैं. मान्यता है कि सावन में जो सच्चे मन से शिव का नाम जपता है उसकी हर मुराद पूरी हो जाती है. आपके लिए हम कुछ चुनिंदा और नए शिव भजन लाएं हैं, सावन सोमवार को इन भजनों से आप भोलेनाथ की भक्ति कर सकते हैं.
1. शिव कैलाशों के वासी
शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना
तेरे कैलाशों का अंत ना पाया - 2
अंत बेअंत तेरी माया, ओ भोले बाबा
अंत बेअंत तेरी माया
शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना
बेल की पत्तियां भांग धतुरा - 2
शिव जी के मन को लुभायें, ओ भोले बाबा
शिव जी के मन को लुभायें
शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना
एक था डेरा तेरा, चम्बे रे चौगाना,
दुज्जा लायी दित्ता भरमौरा, ओ भोले बाबा
दुज्जा लायी दित्ता भरमौरा,
शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना
2. लागी तुझसे प्रीत मेरे शंकरा
भोले बाबा तेरी क्या हे बात है
भोले शंकारा तेरी क्या हे बात है
दूर होके भी तू साथ है - 2
खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आँसू हू तू मेरा दर्पण
तेरे हे होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा - 4
तू पिता है मेरा, ओर तू हे रहेगा
मेरी हर ग़लती को तू हस कर सहेगा
तेरे जाप से मनका उड गया है रे पंछी
सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी
तू सूक्षम है ओर तू हे विशाल है
तू उत्तर है ओर तू हे सवाल है
तू हे सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सग़ी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा- 4
न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्
भजंतीह लोके परे वा नराणाम्
न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्
प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्
ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं रजे हो गोरा लौट के रजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा - 5
Shani Dev: शनि के प्रकोप से बचने के लिए सावन के पहले शनिवार पर करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.