Sawan Shivratri 2023: सावन की मासिक शिवरात्रि 14 या 15 जुलाई कब? जानें सही डेट
Sawan 2023 Shivratri Date: सावन का महीना शुरु हो चुका, सावन के महीने पड़ने वाली शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. शिवरात्रि पर जल चढ़ाने का बहुत महत्व है. इसकी जानते हैं सही डेट.
Sawan Shivratri 2023 Date: सावन का महीना भोलेनाथ का प्रिय महीना है. इस महीने में शिव भक्ति का फल जल्दी मिलता है. शिवरात्रि हर महीने पड़ती, जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि पड़ती है. सावन के महीने में मासिक शिवरात्रि किस दिन पड़ेगी? इस बात को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है.
सावन का महीना शिव भक्ति के लिए खास होता है. इस महीने में शिव जी पर जल चढ़ाना, शिव जी का जलाभिषेक करना अत्यंत फलदायी माना गया है. सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन पड़ती है. इस साल 15 जुलाई 2023, शनिवार के दिन चतुर्दशी तिथि पड़ेगी. चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. शिवरात्रि के दिन कांवड़ियां भोलेनाथ पर जल चढ़ाते हैं. इस बार शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 के दिन मनाई जाएगी.
शिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Shivratri Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 शाम को 8:32 मिनट पर शुरू होगी और 16 जुलाई 2023 को रात्रि 10:08 मिनट पर समाप्त होगी.
सावन की शिवरात्रि का महत्व (Sawan Shivratri Importance)
सावन की शिवरात्रि का अधिक महत्व है, ऐसा माना जाता है भोलेनाथ ने समुद्र मंथन के वक्त विष का पान किया था. शिव जी ने विष का पान सावन के मास में किया था. जिसके बाद भोलेनाथ असहज हो गए थे, तभी समस्त देवी-देवताओं ने भोलेनाथ पर जल अर्पित किया था ताकि विष का असर कम हो जाए. जल डालने पर भोलेनाथ के शरीर से विष का असर खत्म हो गया था. ऐसा माना जाता है कि अगर सावन में पड़नी वाली शिवरात्रि के दिन शिव जी पर जल अर्पित करें तो आपके सभी दुख का नाश होगा. आप निरोग होंगे और आपके सभी कष्ट समाप्त हो जाएंगे.
Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन में 4 प्रदोष व्रत का संयोग, जानें कब-कब रखा जाएगा व्रत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.