(Source: Poll of Polls)
Sawan 2023: 'ॐ जय शिव ओंकारा' सावन के हर सोमवार करें शिव जी आरती, सभी मनोकामना होगी पूर्ण
Sawan 2023: सावन में हर सोमवार करें भोलेनाथ शिव शंकर की ये आरती (Shiv Aarti), देवों के देव महादेव प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को जरुर पूर्ण करेंगे. आइये जानते हैं शिव जानते.
Sawan Somvar Aarti: इस सावन अगर आप भी पाना चाहते है भोलेनाथ की कृपा, तो जरुर करें हर सोमवार शिव आरती. देवों के देव माहादेव की आरती से आपके बिगड़े काम बनते हैं और आप प्रसन्न रहते है. सावन का पवित्र माह शुरु हो गया है, इस माह में शिव आराधना करना फलदायी होता है. शिव जी की कृपा पाने के लिए भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और शिव भक्ति में लीन रहते हैं. इस दिन भोलेनाथ पर जल चढ़ाने का बहुत महत्व है.
माना जाता है कि सावन में सोमवार व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, इसके अलावा इस दिन पूजा के दौरान भगवान शिव शंकर की आरती करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. तो आप भी सावन में हर सोमवार जरुर करें शिव आरती..
शिव आरती (Shiva Aarti)
शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव...॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव...॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव...॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव...॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव...॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव...॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव...॥
त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव...॥
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: कहीं क्रोध तो नहीं आपके असफलता का कारण, जानें कितना घातक हो सकता है यह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.