Sawan 2023: शुरू हुआ पवित्र माह सावन, आज से 59 दिनों तक इन नियमों का करें पालन
Sawan 2023:सनातन धर्म में सभी 12 माह में सावन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. यह महीना शिव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. शास्त्रों में सावन माह से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है.
Sawan 2023 Niyam: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को अत्यंत ही प्रिय है. साथ ही शिवभक्तों को भी बेसब्री से इस महीने का इंतजार रहता है. आज 04 जुलाई से भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत हो चुकी और चारों ओर शिव भक्ति से माहौल भक्तिमय हो गया है.
सावन के पहले दिन आज सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है और यह नजारा पूरे सावन देखने को मिलेगा. इस बार तो अधिकमास लगने के कारण सावन 59 दिनों का होगा. ऐसे में 59 दिनों तक शिव की उपासना की जाएगी. साथ ही सावन में आपको 59 दिनों तक कुछ जरूरी नियमों का पालन भी करना पड़ेगा. सावन में इन नियमों का पालन करने पर शिवजी दोगुना आशीर्वाद देते हैं.
सावन में इन नियमों का पालन जरूरी
- भगवान उन्हीं भक्तों की पूजा-व्रत से प्रसन्न होते हैं, जिनका मन साफ होता है. इसलिए सावन में अपने भीतर किसी तरह का बुरा विचार ना लगाएं और ना ही किसी को अपशब्द कहें. इस माह धार्मिक ग्रंथों या किताबों का अधिक से अधिक अध्ययन करें.
- सावन में बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, असहाय, गरीब और ज्ञानी लोगों का अपमान न करें. इससे शिव नाराज हो जाते हैं.
- सावन माह और शिवजी का संबंध प्रकृति से जुड़ा होता है. इसलिए इस माह ऐसा कोई काम न करें, जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचता हो.
- सावन महीने में सुबह जल्दी उठकर शिवजी की पूजा करें. मान्यता है कि, सावन में की गई अराधना से भक्त और भगवान के बीच की दूरी कम हो जाती है. इसलिए इस माह देर से सोना व्यर्थ माना गया है.
- शास्त्रों में सावन में बैंगन और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन वर्जित माना गया है. हिंदू के साथ ही जैन धर्म में भी सावन में बैंगन के खाने की मनाही होती है.
- सावन में मांसाहार भोजन और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मन अशुद्ध होता है और अशुद्ध मन से भगवान शिव की पूजा व्यर्थ मानी जाती है.
- धार्मिक मान्यता है कि, सावन में बाल और दाढ़ी नहीं काटने चाहिए. आज भी इस मान्यता का पालन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन 4 तरह के लोगों के प्रति न दिखाएं अधिक प्रेम और दया, जानिए क्यों
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.