एक्सप्लोरर
Advertisement
Sawan 2023: सावन में फूलों से पूरी होगी हर इच्छा, जानें किस कामना के लिए शिवजी को चढ़ाएं कौन सा फूल
Sawan 2023 Bhagwan Shiv Ke Priya Phool: सावन महीने में भगवान शिव की पूजा-व्रत का विधान है. शिवजी के प्रिय माह सावन में उनके प्रिय फूल अर्पित करें. इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.
Sawan 2023 Bhagwan Shiv Ke Priya Phool: सावन का महीना भगवान शिव को सर्वाधिक प्रिय है. वैसे तो भगवान शिव अपने भक्तों से शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते है और भक्तों का कल्याण करते है. लेकिन कुछ ऐसे फूल होते हैं, जिन्हें भगवान शिव को चढ़ाने से उनका आशीर्वाद आपको शीघ्र मिल जाएगा.
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए: शिवजी को बिल्वपत्र और बेल के फल-फूल सर्वाधिक प्रिय हैं. सावन मास में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके विवाह और दाम्पत्य जीवन में किसी भी तरह की समस्या है तो शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी.
- मोक्ष प्राप्ति के लिए: सोमवार या शनिवार के दिन शमी वृक्ष के फूल और पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से चंचल मन में स्थिरता आती है और ऐसा करने वाला व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी बनता है.
- स्वास्थ्य लाभ के लिए: आकड़े का पौधा घर के बाहर शुभ माना जाता हैं. सावन मास में आकडे़ के फूलों से भगवान शिव का पूजन और रूद्री पाठ करने पर सभी तरह के रोगों का नाष होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है.
- आर्थिक लाभ के लिए: शिव के साथ-साथ माता लक्ष्मी व श्रीहरि विष्णु का आषीर्वाद प्राप्त करने के लिए अलसी के पुष्प श्रावण के महीने में शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए, जिससे रोग निवृति के साथ ही साथ आर्थिक उन्नति भी होगी.
- संकटों से मुक्ति के लिए: चमेली का तेल और पुष्प संकट मोचन हनुमान जी को अतिप्रिय है. हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं साथ ही मंगल ग्रह की पूजा मे भी इस पुष्प का प्रयोग लाभ देता हैं. शिव पूजन में इस पुष्प के प्रयोग से वाहन सुख में वृद्धि होती है और जिन लोगों की बार-बार वाहन दुर्घटना होती है उनके यह पुष्प अवश्य ही श्रावण मास में शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए.
- संतान प्राप्ति के लिए: धतूरा भगवान शिव को बहुत प्रिय है तो इसके पुष्प शिव कृपा से कैसे वचिंत रह सकते हैं. धतूरे के पुष्प को शिवलिंग पर चढ़ाने से संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती है और जो लोग पुत्र प्राप्ति के उद्देश्य से इसके पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाते है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है.
- सुख-समृद्धि के लिए: कनेर के पुष्प की आभा और सुगन्ध भगवान शिव को बहुत प्रसन्न करती हैं. इसके पुष्प को चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: बदल जाएगी किस्मत, चमक जाएगा भाग्य! सावन में ये 10 मंत्र दिलाएंगे शिव का आशीर्वाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion