Sawan 2023 Lord Shiva Puja: सावन माह में जो भी भक्त सच्ची भक्ति करता है उसके समस्त कष्ट, बाधाए, दुःख-दर्द दूर होते है. देवा-दी-देव महादेव की उसे विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस अतिपवित्र और पावन मास में शिवालयों में सभी भक्तों की भीड़ प्रातःकाल से ही देखने को मिल जाती है.
सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू हो चुका है. सावन की शुरुआत होते ही चारों ओर माहौल भी शिवमय हो चुका है. आइये जानते हैं, सावन में ऐसा क्या करें जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल जाए. इस पावन माह में शिव को क्या चढ़ाए, किस चीज से वो होते है अति प्रसन्न? आएये जानते हैं-
- बिल्वपत्र- बिल्वपत्र या बेलपक्ष भोलेनाथ को ये सबसे प्रिय है, इसे चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
- दूध- शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ शारीरिक शक्ति में बढ़ोतरी होती है और शिवजी भी प्रसन्न होते हैं.
- भांग-ठंडाई प्रसाद के रूप में सभी में वितरण की जाती है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने पर जीवन से सभी बुराइयों का अंत होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.
- शहद- शहद से शिवलिंग पर अभिषेक करने से जीवन और वाणी में मिठास घुलती है.
- केस- शिवलिंग पर केसर युक्त दूध या जल चढ़ाने से चेहरे पर तेज और सुन्दरता में निखार आता है.
- जल- ऐसा नहीं है की त्रिपुरारी बाकी सभी वस्तुओं के अर्पण से ही प्रसन्न होते है. यदि स्वच्छ और निर्मल जल भी उन्हें पूर्ण श्रद्धा से चढ़ाया जाए तो भी वो उन्हें स्वीकार होता है और इसे 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. इससे मानसिक शांति और जीवन में सभी से स्नेह पूर्ण व्यवहार की प्राप्ति होगी.
- चन्दन- शिवलिंग पर चन्दन चढ़ाने से सामाजिक जीवन में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.
- दही- शिवलिंग पर दही चढ़ाने से भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-समृद्धि, कार्यों में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
- इत्र- शिवलिंग पर इत्र चढ़ाया जाना अत्यंत ही शुभ माना गया है. इसके अर्पण से मानसिक शांति के साथ ही सभी बुरे विचारों का शमन होता है.
- घी- शिवलिंग पर घी अर्पण करने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.