Sawan Somwar 2024 Highlights: सावन की शुरुआत और पहला सोमवार व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय और मंत्र

Sawan Somwar 2024 Live Updates: सावन महादेव (Mahadev) का सबसे प्रिय महीना होता है, जिसकी शुरुआत आज 22 जुलाई 2024 से हो गई है. खास बात यह है कि सावन के पहले दिन ही सावन का पहला सोमवार भी रहेगा.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Jul 2024 01:48 PM
Sawan 2024: आज पहले सोमवार के साथ हुई सावन की शुरुआत

आज सावन के पहले सोमवार पर देशभर के मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सावन का पवित्र महिना भोलेबाबा को समर्पित होता है. इस पूरे मास में शिव जी की आराधना की जाती है. माना जाता है भोले शंकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.

Sawan 2024: सावन का अगला सोमवार कब?

साल 2024 में सावन में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे. सावन का अगला सोमवार का व्रत 28 जुलाई को पड़ेगा. 

सावन 2024 की शुभकामनाएं


शिवलिंग पर इन चीजों का ना चढ़ाएं

भोलेनाथ की आराधना करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि शिवलिंह पर तुलसी के पत्ते, हल्दी, सिंदूर, शंख, नारियल, केतकी के फूलों को नहीं चढ़ाना चाहिए.

Sawan 2024: अभिषेक के लिए जरुरी सामग्री

अगर आप घर में शिवलिंग की पूजा या अभिषेक करने करने जा रहे हैं, तो इस सामग्रियों को साथ ले जाना ना भूलें.


बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, बिल्व पत्र, चंदन का लेप, आक के फूल, सफेद फूल, कमल, मौसमी फल, शहद, शक्कर, चीनी, गंगाजल, गाय का दूध, अगरबत्ती, कपूर, घी का दीपक, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य, प्रसाद के लिए मिठाई.

Sawan 2024: सावन माह कब से कब तक?

साल 2024 में सावन का माह बहुत विशेष है. इस साल सावन की शुरुआत और सावन माह का समापन दोनों सोमवार के दिन हो रहा है. सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है जो 19 अगस्त तक रहेगा.

Sawan 2024: 16 सोमवार व्रत की शुरुआत कब से करें?

अगर आप भी सावन के 16 सावन व्रत रखने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज सावन के प्रथम दिन से इस व्रत को रखकर शुरु कर सकते हैं.


कई भक्त सावन महीने के पहले सोमवार से सोलह सोमवार या सोलह सोमवारी उपवास भी करते हैं.


श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार, व्रत के लिये बेहद शुभ माने जाते हैं और श्रावण सोमवार या सावन सोमवार व्रत के रूप में जाने जाते हैं. 


इसीलिए मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार से 16 सोमवार व्रत की शुरुवात  कर सकते हैं.

Sawan 2024 Shubh Yog: सावन 2024 शुभ योग

सावन माह की शुरुआत आज से हो गई है.


आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा.

Sawan 2024: सावन में शिव जी पूजा में कौन सा मंत्र बोले

सावन का पवित्र महीना आज से शुरु हो गया है. सावन माह में भोलेनाथ की आराधना करते समय इन मंत्रों का जाप जरुर करें



  • ॐ नमः शिवाय॥

  • ॐ नमो भगवते रूद्राय ।धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

  • उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

आज है सावन का पहला सोमवार, बाकी सोमवार व्रत की तिथियां क्या है?

Sawan Somwar Vrat date List 2024



  • पहला सावन सोमवार: 22 जुलाई 2024

  • दूसरा सावन सोमवार: 29 जुलाई 2024

  • तीसरा सावन सोमवार: 5 अगस्त 2024

  • चौथा सावन सोमवार: 12 अगस्त 2024

  • पांचवा और आखिरी सावन सोमवार: 19 अगस्त 2024 

Sawan Somwar 2024 Puja Time: सावन सोमवार पर पूजा के लिए समय

आज सावन और पहले सोमवार पर शिवजी पूजा के लिए सुबह सूर्योदय से ही मुहूर्त शुरू है, क्योंकि आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और प्रीति योग रहेगा. आज अगर आप शुभ मुहूर्त में पूजा करना चाहते हैं तो दोपहर 12:00 से 12:55 के बीच कर सकते हैं. इस दौरान शुभ अभिजीत मुहूर्त रहेगा.

Sawan Somwar 2024 Upay: सावन सोमवार पर करें ये उपाय

विवाह में आ रही बाधा को दूर करने या मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन सोमवार पर भगवान शिव का सच्चे मन से अभिषेक करें. साथ ही मां पार्वती की भी पूजा करें.

Happy Sawan Somwar 2024 Wishes: सावन की शुभकामना


सावन में रुद्राभिषेक के लाभ (Rudrabhishek Benefit in sawan 2024)

सावन में रुद्राभिषेक करने का खास महत्व होता है. इस माह भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से ग्रह-दोष समेत समस्त बाधाएं दूर होती है और मनोकामना की पूर्ति होती है.

सावन सोमवार मंत्र (Sawan Somwar 2024 Mantra)

1. ॐ नम: शिवाय।
2. ॐ महेश्वराय नम:
3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्
4. ॐ भैरवाय नम: 
5. नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:

सावन सोमवार की पूजा में शामिल करें ये 3 चीज (Sawan Somwar Puja)

आज सावन का महीना शुरु हो चुका है और साथ ही सावन का पहला सोमवार व्रत भी है. आज शिवजी की पूजा में बेलपत्र, भांग और धतूरा जरूर चढ़ाएं.

सावन का पहला दिन इन राशियों के लिए शुभ (Sawan 2024 Horoscope)

सावन का पहला दिन मिथुन, सिंह, वृश्चिक और धनु राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. आपको भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Sawan Somwar 2024: सावन सोमवार पर लगाएं ये पौधे

सावन सोमवार (Sawan somwar) पर कुछ विशेष पौधे लगाने से पितृदोष (Pitra dosh), शनि दोष (Shani dosh) से मुक्ति मिलती है. इस दिन तुलसी, पीपल, बरगद, शमी, बेल का पेड़ लगाना शुभ माना गया है.

Sawan Somwar Vrat Rules: सावन सोमवार व्रत में क्या न खाएं

- सावन सोमवार के व्रत में आटा, चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.  .


- नमक का सेवन ना करें.


- प्याज और लहसुन का त्याग करें.

सावन सोमवार पर पूजा में पढ़ें महामृत्युंजय मंत्र

ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।।

Sawan Somwar Vrat 2024: सावन सोमवार का व्रत कैसे करें

इस दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें. शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करें. व्रत का संकल्प लें, घर या मंदिर में दूध, और गंगाजल आदि से अभिषेक करें. अब  दिनभर फलाहार व्रत करें और फिर प्रदोष काल में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित कर शिव चालीसा का पाठ करें. चावल का दान करें. खीर या हलवे का भोग लगाएं और आरती करें. इस दिन माता पार्वती की पूजा भी करें.

Sawan Upay: नवग्रहों को शांत करने के उपाय

शास्त्रों के अनुसार सिर की चोटी और मुख पर राहु, जबकि कंठ पर केतु का प्रभाव होता है. मस्तक पर ग्रहों के राजा सूर्य का असर होता है. आंखों और खून पर मंगल का प्रभाव माना जाता है. इसी तरह दांत और जीभ पर बुध से प्रभावित होती है. सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद बह रहे जल को शरीर के इन हिस्सों पर लगाने से नवग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

Sawan Somwar 2024: सावन सोमवार पूजा सामग्री

भगवान शिव प्रतिमा, नैवेद्य, फूल, फल, मिठाई, पंचामृत, इलायची, लौंग, सुपारी, धतूरा, घी, दीपक, धूप, धूपबत्ती, जल, गंगाजल, बेलपत्र, बोग, वस्त्र, भांग, रोली, अक्षत, रुद्राक्ष माला, कपूर, चंदन, मौली.

Sawan Somwar 2024: पहले सावन सोमवार पर पूजा का मुहूर्त

अमृत (सर्वोत्तम) 05.37 - सुबह 07.20
शुभ (उत्तम) - सुबह 09.02 - सुबह 10.45
शाम का मुहूर्त - शाम 05.35 - रात 08.35

Sawan Shiv Puja: शिव जी को सावन क्यों प्रिय है ?

पौराणिक मान्यता है कि भगावन शिव सावन महीने में ही पृथ्वी पर अपने ससुराल आए थे. वहां उनका जलाभिषेक कर स्वागत किया गया था. वहीं दूसरी मान्यता है कि समुद्र मंथन में शिव जी ने हलाहल विष पी लिया था जिसके बाद उन्हें असहज महसूस हुआ. उनकी पीड़ा शांत करने के लिए भोलेनाथ को जल अर्पित किया गया तब उनकी परेशानी दूर हुई. यही वजह है कि सावन में जलाभिषेक करना चाहिए. इससे शिव जी जल्द प्रसन्न होते हैं. 

बैकग्राउंड

Sawan 2024 Live Updates: हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में सावन को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. यह भगवान शिव शंभू को समर्पित है. पंचांग के अनुसार सावन या श्रावण की शुरुआत सावन की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से होती है. ऐसे में इस वर्ष 22 जुलाई को सावन शुरू होगा और 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) के दिन इसकी समाप्ति होगी. इसी दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार भी मनाया जाएगा.


पंचांग (Panchang) के अनुसार, रविवार 21 जुलाई 2024 दोपहर 03 बजकर 47 मिनट से सावन प्रतिपदा तिथि की शुरुआत हो चुकी है और 22 जुलाई दोपहर 01 बजकर 11 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी. उदयातिथि मान्य होने के कारण सावन का पहला दिन 22 जुलाई को होगा.


इस कारण खास है सावन का महीना


इस वर्ष सावन का महीना बहुत खास रहने वाला है, जिसमें भोलेनाथ (Bholenath) की पूजा करना शुभ फलदायी रहेगा. दरअसल सावन महीने में इस बार करीब 72 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है, जिसमें सोमवार के दिन से सावन की शुरुआत और सोमवार के दिन ही सावन की समाप्ति भी हो रही है. इसके साथ ही इस वर्ष सावन (Sawan Somvar 2024 List) में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे.


सावन सोमवार की तिथियां (Sawan Somvar 2024 Date)

























पहला सावन सोमवार व्रत (First Sawan Somvar) 22 जुलाई 2024
दूसरा सावन सोमवार व्रत (Second Sawan Somvar)29 जुलाई 2024
तीसरा सावन सोमवार व्रत (Third Sawan Somvar)05 अगस्त 2024
चौथा सावन सोमवार व्रत (Fourth Sawan Somvar)12 अगस्त 2024
पांचवा सावन सोमवार व्रत (Fifth Second Sawan Somvar)19 अगस्त 2024

सावन 2024 में बनेंगे कई दुर्लभ योग


बता दें कि सावन मास और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिवजी (Lord Shiva) को समर्पित है और उन्हें अधिक प्रिय है. इसलिए सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को शिवभक्त व्रत रखते हैं. इसे सावन सोमवारी कहा जाता है. वहीं ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी सावन माह को बहुत दुर्लभ बना रही है. क्योंकि सावन के दौरान सर्वार्थ सिद्धि, रवि, अमृत सिद्धि जैसे शुभ योग बनेंगे.


वहीं ग्रहों की युति से शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग (Budhaditya Yog), लक्ष्मी नारायण योग (Laxmi narayan yog), कारण कुबेर योग, गजकेसरी योग और शश राजयोगों का भी निर्माण होगा. इन योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Sawan Somvar 2024: सावन के पहले सोमवार व्रत की तैयारी कैसे की जाती है, जानें अभिषेक की सामग्री और विधि




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.