Sawan 2024: ग्रंथों के अनुसार सावन के महीने में जो भी भक्त श्रद्धा और भाव से भोलेनाथ (Bholenath) और माता पार्वती (Parvati ji) की विधि पूर्वक उपासना करते हैं उन्हें जीवन में कभी संकटों का सामना नहीं करना पड़ता.


हिंदू धर्म में सावन के महीने को काफी पवित्र माना जाता है भोलेनाथ के प्रिय महीने को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इनका पालन जरुर करना चाहिए, नहीं तो जीवन में धनहानि, आर्थिक संकट और मानसिक परेशानियां होने लगती है. जानें सावन में किस दिन उधार नहीं देना चाहिए.


सावन में उधार किस दिन न दें (Sawan Rules)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन में बुधवार (Budhwar) और गुरुवार (Guruwar) के दिन उधार देना-लेना अच्छा नहीं माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति धन संकट में घिर जाता है. कर्ज का बोझ बढ़ जाता है. उधार (Borrow) लेने वाले पैसों को चुकान में असमर्थ हो जाते हैं. जीवन में पैसों की परेशानी होने लग जाती है.


सावन में क्या नहीं करना चाहिए ? (Sawan me kya nahi karen)



  • शिव पूजा में हल्दी, तुलसी, कुमकुम, और केतकी का फूल शामिल न करें.

  • इस माह मदिरा का सेवन गलती से भी न करें, तामसिक भोजन मांस, लहसुन और प्याज खाने से बचें.

  • किसी के बारे में गलत बातें न बोलें, किसी के साथ गलत व्यवहार करने से बचें.

  • सावन में दूध नहीं पीना चाहिए, साथ ही पत्तेदार सब्जियां नहीं करनी चाहिए.


सावन में क्या करें (Sawan me kya kare)



  • दान- सावन में दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व है. गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, और धन का दान करना चाहिए. इससे व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. सुख की प्राप्ति होती है.

  • कीर्तन - सावन में भोलेनाथ की भजन कर आराधना करना सबसे अच्छा माना जाता है. शिव की भक्ती में लीन रहने वालों की मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है. मानसिक शांति मिलती है.


Sawan 2024: सावन में शिव को जानो, सत्य ही शिव है, शिव ही सुन्दर है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.