Sawan 3rd Somwar 2023: सावन का तीसरा सोमवार कब ? नोट करें डेट, नवग्रहों की शांति के लिए ऐसे करें शिव पूजा
Sawan 3rd Somwar 2023: इस साल सावन में 8 सोमवार है. सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023 को था, आइए जानते हैं तीसरे सावन सोमवार की डेट, मुहूर्त और शुभ योग.
Third Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार पर व्रत रखने से शिव और गौरी की कृपा प्राप्त होती है. इस साल सावन में 8 सोमवार है. शिव भक्त सावन के हर सोमवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती है.
मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र के अलावा अनाज चढ़ाने से मनचाहा फल प्राप्त होता है, नवग्रहों की शांति होती है. सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023 को था, आइए जानते हैं तीसरे सावन सोमवार की डेट, मुहूर्त और शुभ योग.
तीसरा सावन सोमवार 2023 डेट (Sawan 3rd Somwar 2023 Date)
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. ये सावन के अधिकमास का सोमवार होगा. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है और इस बार अधिकमास में 3 सावन सोमवार पड़ेंगे. अधिकमास विष्णु जी को तो वहीं सावन शिव जी को प्रिय है. अधिकमास में सावन सोमवार का व्रत करने से व्रती को इन दोनों देवताओं की कृपा प्राप्त होगी.
तीसरा सावन सोमवार 2023 शुभ योग (Sawan 3rd Somwar 2023 Shubh yoga)
सावन के तीसरे सोमवार पर रवि और शिव योग का संयोग बनेगा. शिव योग में की गई शंकर जी की उपासना हर कार्य में सफलता दिलाती है. वहीं रवि योग में अशुभ घड़ी भी शुभ हो जाती है.
- शिव योग - 23 जुलाई, दोपहर 02.17 - 24 जुलाई 2023, दोपहर 02.52
- रवि योग - सुबह 05.38 - रात 10.12 (24 जुलाई 2023)
सावन सोमवार पर करें 5 तरह के अनाज का उपाय (Sawan 3rd Somwar Puja)
- शनि दोष से मुक्ति के लिए - जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्यी चल रही है तो सावन के तीसरे सोमवार पर एक मुठ्ठी काला तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे जीवन में मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर राहत मिलेगी.
- बुद्धि और वाणी में निखार - बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है. बुध की शुभता के लिए सावन सोमवार पर हरे मूंग की महादेव पर चढ़ाना चाहिए, इससे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मन इच्छा फल प्रदान करते हैं.
- सुखी वैवाहिक जीवन - दांपत्य जीवन में तनाव चल रहा है तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर अरहर की दाल चढ़ाएं. इससे गुरु ग्रह मजबूत होंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.
- तनाव से मुक्ति - चंद्रमा मन का कारक हैं और चांद शिव से सिर पर भी सुशोभित है. चंद्रमा मन का कारक है. सावन सोमवार पर शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से मानसिक तनाव दूर होता है. लक्ष्य पाने में अड़चने नहीं आती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.