Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज व्रत में शामिल करें ये 5 श्रृंगार, सौभाग्यवती होने का मिलेगा आशीर्वाद
Hariyali Teej 2022 Vrat: सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को हरियाली तीज व्रत रखा जाएगा. इस व्रत में महिलाओं को इन 5 श्रृंगार को जरुर रखना चाहिए.
Hariyali Teej 2022 Vrat, Importance: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, पूजा-पाठ और अनुष्ठान करने के लिए सावन माह (Sawan Month) को सबसे उत्तम महीना माना गया है. पर्व और त्योहारों से परिपूर्ण यह सावन (Sawan 2022) का महीना भगवान शिव की आराधना (Lord Shiv Puja) के लिए अति शुभ होता है. सावन में ही हरियाली तीज का व्रत (Sawan Hariyali Teej 2022 Vrat) होता है, जो कि सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था.
हरियाली तीज व्रत में महिलाएं करती है 16 श्रृंगार (Hariyali Teej 2022 Vrat)
हरियाली तीज व्रत में महिलायें पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हुए शाम को सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा- अर्चना करती हैं. मान्यता है कि पूजा के दौरान सुहागिन महिलाओं को ये 5 श्रृंगार जरुर करना चाहिए.
- माथे की बिंदी: भारतीय महिलाओं में माथे की बिंदी महिलाओं के सुहागिन होने की निशानी होती है. सुहागिन महिलाओं के 16 श्रृंगार में यह बिंदी अहम होती है. हरियाली तीज के दिन महिलाओं को हरे रंग की बिंदी जरूर लगानी चाहिए.
- हरे वस्त्र धारण करें: हरियाली तीज व्रत पूजा के दौरान महिलाएं पूजा में हरे रंग के नए कपड़े पहनती हैं. हरा रंग आँखों के लिए प्रिय होता है. हरियाली तीज व्रत में आप को हरे रंग की साड़ी, लहंगा, सूट आदि ड्रेस पहना चाहिए.
- मेहंदी लगाएं: हरियाली तीज के दिन मेंहदी जरूर लगानी चाहिए. बिना मेहंदी के यह व्रत अधूरा रहता है. सुहाग से जुड़े किसी भी कार्य के लिए मेंहदी लगाना शुभ होता है.
- कानों के झुमके: कानों के झुमके महिलाओं की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है. इस दिन इन्हें हरे रंग के परिधान पर हरे रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए.
- हरी चूड़ियां पहनें: सुहागिन माहिलाओं की पहचान उनके कलाई की चूड़ियां होती है. इस व्रत की पूजा में हरे रंग की चूड़ियां पहनी चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, हरे रंग की चूड़ियां पति की तरक्की, खुशहाली और लंबी आयु की कामना के साथ जुड़ी होती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.