Green Color Shringar On Hariyali Teej: सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया पर सावन का प्रमुख त्योहार हरियाली तीज पड़ता है. हिंदू धर्म के इस त्योहार का महिलाओं में विशेष महत्व है. हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. यह व्रत निर्जला होता है और शाम को पूजा करने के बाद ही पानी पिया जाता है. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है.


इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई को धूमधाम से मनाई जाएगी. सावन की हरियाली तीज में हरे रंग का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाएं खासतौर से हरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा करती हैं. हरा रंग शुभता का प्रतीक होता है. हिंदू धर्म में भी हरे रंग को शुभ माना गया है इसलिए हरियाली तीज पर सोहर श्रृंगार में हरे रंग का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज पर 5 हरे श्रृंगार का महत्व क्या है.


हरियाली तीज के 5 हरे श्रृंगार


हरे वस्त्र
हरियाली तीज में हरे रंग के वस्त्र पहनें जाते हैं क्योंकि यह रंग आंखों को ठंडक व राहत पहुंचाने वाला होता है. इस दिन आप हरे रंग की साड़ी, लहंगा, सूट या शरारा आदि एथनिक ड्रेस पहन सकती हैं.इस रंग से दिमाग भी शांत रहता है और घर में कलेश नहीं होता है.


मेहंदी
इस दिन मेहंदी बिना तीज अधूरी होती है.अपनी पसंदीदा डिजाइन की मेहंदी लगवाएं.मेहंदी डिजाइन में आप अरेबिक डिजाइन, फ्लोरल मेहंदी डिजाइन, भरवां मेहंदी, और सिंपल डिजाइन लगवा सकती हैं.


बिंदी
माथे की बिंदी चेहरे को निखार देती है.एथनिक ड्रेस के साथ माथे पर लगी छोटी सी बिंदी खूब जंचती है.अपने फेसकट के अनुसार हरी बिंदी का चुनाव करें.


हरी चूड़ियां
चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती हैं इसलिए इस दिन हरे रंग की चूड़ियां पहनें. अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए चूड़ियों का सेट बनाएं. हरी चूड़ियां पति की तरक्की, खुशहाली और लंबी आयु की कामना के साथ जुड़ी होती हैं


झुमके
चेहरे की खूबसूरती को निखारने में झुमके का बहुत महत्व होता है. इस दिन ड्रेस की मैचिंग के अनुसार हरे रंग का झुमका सकती हैं.आप कुंदन बालियां, लटकने वाली एंटीक डिजाइनर बालियां और विंग्स स्टाइल ईयररिंग भी पहन सकती हैं.


ये भी पढ़ें :-


Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: हरियाली तीज पूजा की थाल में जरूरी हैं ये चीजें, जानें पूरी पूजन सामग्री की लिस्ट


Hariyali Teej 2022 Date: इस दिन है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और मायके से आने वाले सिंजारे का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.