Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, पूजा करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न
Sawan Starts From 2021: देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से चातुर्मास (Chaturmas 2021) का आरंभ हो चुका है.
![Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, पूजा करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न Sawan Ka First Monday 2021 On 26th July Sawan 2021 Last Date Lord Shiva Is Pleased With Worship And Abhishek Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, पूजा करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/3268e2a1466c0db47a152bee8d9cbfd7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan 2021 Start Date in India : सावन यानि श्रावण का महीना आरंभ होने जा रहा है. सावन के महीने का शिवभक्तों को इंतजार रहता है. पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार से श्रावण यानि सावन मास आरंभ हो रहा है.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्तमान में आषाढ़ का महीना चल रहा है, जिससे चौथा महीना भी कहा जाता है. आषाढ़ का महीना पंचांग के अनुसार 24 जुलाई शनिवार को समाप्त होने जा रहा है. पूर्णिमा की तिथि को आषाढ़ मास का समापन होगा. इस दिन गुरू पूर्णिमा का पर्व भी है. हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन गुरुजनों की पूजा की जाती है.
श्रावण मास (Sawan 2021)
पंचांग के अनुसार 25 जुलाई, रविवार से श्रावण मास यानि सावन का महीना शुरू होगा. इस दिन श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि है. इसके अगले दिन यानि 26 जुलाई 2021 को, सावन का पहला सोमवार है. श्रावण मास को हिंदू कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना माना गया है. श्रावण मास का अंतिम सोमवार 16 अगस्त को है.
सावन मास का महत्व (Sawan Significance)
शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना बताया गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. ये संपूर्ण मास भगवान शिव को समर्पित है. सावन मास के प्रत्येक सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. सावन में भगवान शिव अपने भक्तों को विशेष कृपा प्रदान करते हैं. इसीलिए सावन के महीने को पूजा पाठ के लिए उत्तम मास माना गया है.
सावन सोमवार 2021 (Sawan Somwar Vrat 2021)
पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)