Sawan 2021: 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू, सावन के महीने में दूध और बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए
Sawan Start Date 2021: सावन का महीना पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021 रविवार से आरंभ हो रहा है. सावन का महीना हिंदू कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना माना गया है.
Sawan 2021 Kab Se Kab Tak Hai: श्रावण मास यानि सावन का महीना पंचांग के अनुसार 25 जुलाई, रविवार से आरंभ हो रहा है. सावन का महीना धार्मिक कार्य और पूजा पाठ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस मास में भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सावन के महीने में पवित्र कांवड यात्रा का आयोजन किया जाता है. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव की उपासना के लिए अतिउत्तम माना गया है. यही कारण है कि शिवभक्त इस महीने का पूरे साल भर इंतजार करते हैं. सावन में सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है. इसलिए सावन के सोमवार में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन अभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
सावन सोमवार (Sawan Fast Start Date 2021)
सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है. सावन का पहला सोमवार होने के कारण इस दिन भगवान भोलेनाथ की विधि पूर्वक विशेष पूजा करने का विधान बताया गया है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. पूजा के दौरान भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं. सावन का अंतिम सोमवार यानि सावन का चौथा सोमवार 16 अगस्त 2021 को है.
सावन मास में न करें ये कार्य
सावन के महीने में कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए. मान्यता है कि सावन के महीने में दूध और बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि सावन के महीने में कीड़े-मकोड़े अधिक पनपते हैं. संक्रामक रोग होने के खतरा भी बना रहता है. जहरीले कीड़े- मकोड़े गाय भैंस को भी प्रभावित करते हैं, जिस कारण दूध हानिकारक हो जाता है. इसी तरह से बैंगन में भी कीड़े होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही सावन के महीने में मास, मदिरा आदि का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: सरस्वती जी का आशीर्वाद चाहिए तो रोज करें ये काम, शिक्षा और करियर में मिलती है सफलता