Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि कब है? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
Shivratri 2021 Date August: सावन का पहला सोमवार (Sawan Somwar 2021) 26 जुलाई 2021 को है. सावन मास में शिरात्रि का भी अति विशेष महत्व होता है. ये कब है? आइए जानते हैं.
Sawan Shivratri 2021 Date: सावन का महीना 25 जुलाई 2021 से आरंभ हो चुका है. सावन का महीना पूजा पाठ के लिए अति महत्वपूर्ण माना गया है. पूरा महीना ही भगवान शिव की उपासना और पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि सावन के महीने में पूजा करने से भगवान शिव अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है. सावन में मासिक शिवरात्रि का भी विशेष महत्व है. ये शिवरात्रि कब है? आइए जानते हैं.
सावन शिवरात्रि व्रत 2021 कब है?
पंचांग के अनुसार श्रावण यानी सावन मास की मासिक शिवरात्रि का व्रत 06 अगस्त 2021 को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाएगा. पंचांग की गणना के अनुसार सावन मास की चतुर्दशी तिथि 06 अगस्त दिन शुक्रवार शाम को 06 बजकर 28 मिनट से आरंभ होगी. चतुर्दशी की तिथि अगले दिन यानी 07 अगस्त 2021 को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी. शिवरात्रि का व्रत 06 अगस्त को रखा जाएगा.
सावन शिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त
शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि का पूजन निशिता काल में करना सर्वोत्तम फलदायी माना गया है. पंचांग के अनुसार निशिता काल में सावन मास की शिवरात्रि पूजा का समय रात्रि 12 बजकर 06 मिनट से रात्रि 12 बजकर 48 मिनट तक बना हुआ है. इसके साथ शिवरात्रि पूजा के अन्य शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-
- शाम को 07: 08 बजे से रात 09 : 48 बजे तक
- रात 09 : 48 बजे से देर रात 12 :27 बजे तक
- देर रात 12:27 बजे से तड़के 03 : 06 बजे तक
- 07 अगस्त को प्रात: 03 बजकर 06 मिनट से प्रात: 05 बजकर 46 मिनट तक
सावन शिवरात्रि व्रत का पारण मुहूर्त
सावन शिवरात्रि व्रत का आरंभ और पारण दोनों को ही विशेष माना गया है. मान्यता है कि शिवरात्रि के व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक ही करना चाहिए. तभी इस व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है. पारण के बाद दान आदि का कार्य भी करना अच्छा माना गया है. शिवरात्रि व्रत का पारण पंचांग के अनुसार 07 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 47 मिनट तक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: सावन का पहला शनिवार, मकर और कुंभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे शांत
Chanakya Niti: लक्ष्मी जी की कृपा चाहिए तो जीवन में भूलकर भी न करें ये काम, जानें चाणक्य नीति