Sawan last somwar 2022 Totke: सावन का आखिरी और चौथा सोमवार 8 अगस्त 2022 को है. भोलेनाथ की आराधना के लिए सावन सोमवार की विशेष महत्ता है. सावन सोमवार का व्रत रखने वालों की शिव जी सभी मुरादें पूरी करते हैं. भोलेनाथ स्वभाव से बहुत भोले हैं, मात्र एक लौटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. शास्त्रों में श्रावण सोमवार पर कुछ टोटके (Sawan somwar totke) बताए गए हैं जिन्हें आजमा कर तमाम दिक्कतों से निजात पाई जा सकती है. हर बिगड़े काम बन जाते हैं. आइए जानते क्या है सावन सोमवार के टोटके.
गंभीर रोग
घर में कोई व्यक्ति गंभीर रोग से पीड़ित है, स्वास्थ में सुधार नहीं हो रहा तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) से अभिषेक करना चाहिए. मान्यता है कि इससे स्वास्थ लाभ मिलता है. शिव शंभू के आशीर्वाद से बीमारियां खत्म हो जाती है.
चंद्र दोष
चंद्रमा मन का प्रतीक है. कुंडली में चंद्र दोष से व्यक्ति का मन अशांत रहता है. घर में तनाव की स्थिति पैदा होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्र दोष से मुक्ति पाने के लिए सावन के अंतिम सोमवार पर चंद्रशेखर स्तोत्र का पाठ करें. इससे चंद्र ग्रह मजबूत होता है. चंद्रमा की शुभता पाने के लिए इस दिन रामायण के अयोध्या काण्ड का पाठ करना भी शुभ होता है.
कार्य में बाधा
चारों तरफ से निराशा हाथ लग रही हो, काम बनने से पहले ही बिगड़ जाए, कहीं तरक्की के आसार नजर न आए तो सावन सोमवार के दिन नमक का ये टोटका फलदायी साबित हो सकता है. शास्त्रों के अनुसार एक ग्लास पानी थोड़ा सा सेंधा नमक डालें और इसे उस स्थान पर रख दें जहां घर के सदस्यों की नजर पड़ती हो. अगली सुबह चुपके से इस पानी को बाहर फेंक दें मान्यता है ऐसा करने से परिवार की हर समस्या खत्म हो जाती है. नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता. बिना बाधा के हर कार्य सिद्ध होंगे.
Last Sawan Somvar 2022 Wishes: सावन के आखिरी सोमवार पर दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये Whatsapp शुभकामनाएं संदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.