Sawan Mangalwar 2023: सावन के महीने में पड़ने वाले मंगलवार का बहुत ही खास महत्व होता है. इस माह में विधि-विधान से पूजा करने से  जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस माह में हनुमान की पूजा करने के साथ आपको  भोलेनाथ की कृपा भी प्राप्त होती है.


आज मंगलवार है, आज से अधिकमास की शुरुआत भी हो गई है. आधिक मास में दान-पुण्य का खास महत्व होता है. इस माह में विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए. अधिक मास आज यानि 18 जुलाई 2023, से शुरु होकर 16 अगस्त 2023 तक चलेगा. इसी बीच पड़ने वाले मंगलवार का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.



सावन में पड़ने वाले मंगलवार पर करें ये उपाय



  • इस दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएँ इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा.

  • मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपका कल्याण होगा.

  • मंगलवार के दिन अगर आप यज्ञ और अनुष्ठान करेंगे तो आपको सर्वश्रेष्ठ फल की प्राप्ति होगी.

  • मंगलवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरुर करें. इससे आपके ग्रह दोष दूर होंगे. महामृत्युंजय मंत्र का जाप किसी पुरोहित से कराएं.इसके उचारण से घर में सकारात्मकता आएगी.

  • सावन के सोमवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर माता सीता के चरणों में लगाएं और मनोकामना मांगे. ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी.

  • सावन में पड़ने वाले मंगलवार के दिन शाम के समय सरसों के तेल में लौंग डालें और दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करें.  ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और कष्ट समस्याएं दूर होंगी.


Chaturmas 2023 Date: चातुर्मास में जरुर करें ये 5 काम, दौड़ी चली आएंगी खुशियां, धन की नहीं रहेगी कमी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.