Sawan Month 2022 Duration, Lord Shiv Puja: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन के महीने को सभी महीनों में बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इस मास में भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है. सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और यह 12 अगस्त को समाप्त होगा. सावन महीने में ही प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का वृहद स्तर पर जलाभिषेक किया जाता है.


इन राशियों पर रहेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा (Grace of Lord Shiva)


मिथुन राशि


मिथुन राशि वाले जातकों को सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा. यह समय इनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति के लिए बहुत अनुकूल है. नौकरी में इन्हें प्रमोशन प्राप्त होगा. अपने कारोबार के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होगी. अपने निवेश में कई गुना ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा.


वृष राशि


वृष राशि वाले जातकों के लिए सावन का महीना नए अवसर लेकर आ रहा है. इस समय इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नई नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. व्यापार और कारोबार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. कार्य क्षेत्र में अपने से बड़े किसी प्रियजन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.


कर्क राशि


कर्क राशि वाले जातकों के लिए सावन का महीना अत्यंत लाभकारी है. इस समय इनका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होने से इनके धन और सम्मान में वृद्धि होगी. नये निवेश में अत्यधिक धन लाभ होने की संभावना है. कारोबार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.