Shravan Maas 2022: हिंदी कैलेंडर के अनुसार सावन पांचवां महीना होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भक्त सावन के इस पवित्र महीने में भगवान शंकर की पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. सावन महीने के सोमवार को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके अगर व्रत रखा जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इस बार श्रावण का पवित्र महीना 14 जुलाई से आरंभ हो रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं. कहते है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. साल 2022 के इस श्रावण मास में कुछ ऐसी विशेष राशियां हैं जिस पर भगवान भोलेनाथ अपनी कृपा बनाकर रखेंगे. आइए जानते हैं कौन सी है वो राशियां.
वृष
वृषभ राशि के जातकों के लिए ये महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें.
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के सावन के इस महीने में कड़ी मेहनत से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से लाभ प्राप्त होगा.
तुला
श्रवण मास में तुला राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है. इस महीने में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें :- Ravi Pradosh Vrat 2022: जानिए कब है आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत, इस तरह से करें पूजा
Ratneshwar Mahadev Temple : जानिए भारत का वो कौन सा मंदिर है, जो 8 महीने रहता है पानी के अंदर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.