Pradosh Vrat 2021 : सावन प्रदोष पर इन विधियों से करें पूजा, भक्तों पर बरसेगी भोले की कृपा
सावन माह में प्रदोष व्रत का खास महत्व है, इस बार प्रदोष व्रत पांच अगस्त को पड़ रहा है, इस दिन विधिविधान से की गई पूजा से खुश होकर भगवान शिव मनचाहा वरदान देते हैं.
![Pradosh Vrat 2021 : सावन प्रदोष पर इन विधियों से करें पूजा, भक्तों पर बरसेगी भोले की कृपा Sawan Pradosh Blessings of the innocent will be received on worship with special methods Pradosh Vrat 2021 : सावन प्रदोष पर इन विधियों से करें पूजा, भक्तों पर बरसेगी भोले की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/08d2fa0d4a9115a44a178d2f23d0bbd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pradosh Vrat 2021 : यूं तो हर प्रदोष व्रत हर माह में दो बार पड़ता है, लेकिन सावन में प्रदोष व्रत की खास महिमा और महत्व है. भगवान शिव को समर्पित इस व्रत को विधि-विधान से पूरा करने पर भोलेनाथ और मां गौरी की खास कृपा मिलती है. आइए जानते हैं सावन में प्रदोष व्रत की पूजा विधि और महत्ता.
भगवान शंकर से सबसे प्रिय महीने में भोले के भक्तों को उनकी विशेष पूजन फल का अवसर मिलता है.यह वो समय होता है, जब शिवशंभू पृथ्वी पर भ्रमण के लिए निकलते हैं. मान्यता है कि प्रदोष के दिन शिव अपने हर धाम में मौजूद रहकर भक्तों को श्रद्धा का प्रसाद देते हैं. इस लिए सावन माह में प्रदोष व्रत पूजन का सर्वाधिक महत्व माना जाता है.
व्रत तिथि
कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत गुरुवार पांच अगस्त को पड़ रहा है, इसलिए इसे गुरु प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा. इसलिए आने वाले 14 दिन इन राशियों के लिए शुभ रहेंगे. इस दौरान शुक्र देव की कृपा से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा.
मुहूर्त
श्रावण, कृष्ण त्रयोदशी का आरंभ : पांच अगस्त की शाम 05:09 बजे से
श्रावण, कृष्ण त्रयोदशी का समापन : छह अगस्त की शाम 06:28 बजे.
प्रदोष काल शाम 07:09 बजे से रात 09:16 बजे तक
प्रदोष काल
प्रदोष व्रत के दौरान पूजापाठ प्रदोष काल में ही करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. प्रदोष काल संध्या के समय सूर्यास्त से करीब 45 मिनट पहले शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
इन्हें पढ़ें
Sawan 2021: श्रीराम ने बनाया था यह शिवलिंग, इसकी पूजा से एक करोड़ गुना ज्यादा मिलता है फल
Kamika Ekadashi Vrat: कामिका एकादशी व्रत में क्यों है पीले रंग का विशेष महात्म्य, जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)