Sawan Pradosh Vrat 2022 Puja Muhurt, Importance: सावन का महीना (Sawan 2022) 14 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है. सावन माह (Sawan 2022 Month) में भगवान शिव की पूजा (Lord Shiva Puja) अर्चना की जाती है. पंचांग के अनुसार सावन माह का पहला प्रदोष व्रत (Sawan First Pradosh Vrat 2022) 25 जुलाई को है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हुए शिवजी की विधि-विधान से पूजा करते हैं. मान्यता है कि उनकी पूजा करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं तथा अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं. 25 जुलाई को पड़ने वाला सावन का पहला प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat 2022 Importanc) कई मायनों में बहुत ख़ास है.
सावन का पहला प्रदोष व्रत क्यों है बेहद खास?
हिंदू धर्म में सावन का माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इसके अलावा सावन का सोमवार भी भगवान शिव की पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है. इसी प्रकार प्रदोष व्रत भी भगवान भोलेनाथ की पूजा और उनकी कृपा पाने के लिए उन्हें समर्पित होता है. पंचांग के अनुसार सावन माह का पहला प्रदोष व्रत 25 जुलाई को है. इस दिन सोमवार का दिन है. ऐसे में सावन माह, सोमवार दिन और प्रदोष व्रत तीनों एक साथ हों तो पूजा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इसके साथ ऐसे बेहद अद्भुत संयोग में पूजा का पुण्य कई गुना अधिक शुभ फलदायी होता है.
सावन सोम प्रदोष व्रत 2022 शुभ मुहूर्त (Sawan Pradosh Vrat 2022 Shubh Muhurt)
- सावन त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 25 जुलाई को 04:15 PM बजे से
- सावन त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 26 जुलाई को 06:46 PM बजे से
- सावन सोम प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त: सावन का पहला प्रदोष व्रत 25 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा. इस दिन का पूजा मुहूर्त शाम 07:17 से रात 09:21 तक रहेगा.
Sankashti Chaturthi July 2022: कर्क संक्रांति के बाद रखें संकष्टी चतुर्थी व्रत, पूरी होगी हर इच्छा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.