Sawan Purnima 2024 Date: सावन को हिंदू धर्म (Hindu Dharma) का सबसे पवित्र महीना माना जाता है और यह भगवान शिव (Shiv ji) का सबसे प्रिय मास होता है. वहीं सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को श्रावण पूर्णिमा (Shravana Purnima) भी कहते हैं. इस तिथि का धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है.

सावन पूर्णिमा के दिन ही भाई-बहन के प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन (Rakhi 2024) मनाया जाता है. साथ ही इस वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन ही सावन के आखिरी सोमवार (Sawan Last Somwar vrat) का व्रत भी रखा जाएगा.

वहीं धार्मिक मान्यता है कि सावन पूर्णिमा के दिन ही माता लक्ष्मी (Lakshmi ji) के रूप में मां गायत्री का जन्म हुआ था. आइये जानते हैं इस वर्ष कब है सावन पूर्णिमा, क्या है इस दिन का महत्व और कैसे करें पूजा-पाठ.

सावन पूर्णिमा 2024 कब (Sawan Purnima 2024 Kab hai)

इस साल सावन महीने की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई 2024 से हो रही है, जिसकी समाप्ति 19 अगस्त 2024 को होगी. वहीं सावन पूर्णिमा भी 19 अगस्त 2024 को ही है. इसी दिन पूर्णिमा तिथि से जुड़े स्नान, दान, पूजा-पाठ और व्रत आदि किए जाएंगे.

सावन पूर्णिमा 2024 शुभ मुहूर्त (Sawan Purnima 2024 Shubh Muhurat)

सावन पूर्णिमा: सोमवार, 19 अगस्त 2024
अभिजीत मुहूर्त: 19 अगस्त, दोपहर 12:04 से 12:55 तक
स्नान-दान मुहूर्त: प्रात:काल 04:32 से 05:20 तक

सावन पूर्णिमा 2024 पूजा विधि (Sawan Purnima 2024 Puja Vidhi)

सावन पूर्णिमा के दिन भगवान शिव, चंद्र देव, श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा करने का विधान है. कुछ लोग पूर्णिमा पर सत्यनारायण पूजा (Satyanarayan Puja) भी करते हैं. इस दिन जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा सामग्रियों जैसे बेलपत्र, धूप, दीप, शुद्ध जल, फूल, मिठाई, फल आदि एकत्रित कर लें.

इसके बाद शिवजी को बेलपत्र, फूल फल आदि चढ़ाकर पूजा करें और धूप-दीप करें. इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का एक साथ पूजन करें. फूल, कौड़ी, पीले फल आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन करें. सावन पूर्णिमा पर रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्र देव को अर्घ्य देकर पूजा करें और ऊं सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करें.  

ये भी पढ़ें: Signs of Angry Ancestors: पूर्वज नाराज हैं तो क्या संकेत देते हैं, इन्हें अनदेखा किया तो बड़ी परेशानी आ सकती है

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.