Sawan Purnima 2022 Date Time: सावन मास का हर दिन का खास माना गया है. सावन का महीना 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. शास्त्रों के अनुसार सावन में पड़ने वाली पूर्णिमा साल की अन्य पूर्णिमा तिथियों में सबसे अधिक फलदायी मानी गई है. इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि सावन पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त में पवित्र नदी में स्‍नान, और नई जनेऊ धारण करने का विधान है. इस दिन तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं. श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करने से जाने-अनजाने में हुए पापों खत्म हो जाते हैं. आइए जानते हैं कब है सावन की पूर्णिमा और क्या बन रहे हैं इस दिन संयोग.


सावन पूर्णिमा 2022 मुहूर्त (Sawan Purnima 2022 Muhurat)


पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त 2022 को प्रात: 07 बजकर 05 मिनट पर होगा. वहीं श्रावण पूर्णिमा का चांद 11 अगस्त को उदय होगा.


चंद्रोदय - 11 अगस्त, 06.57 PM


चंद्रअस्त - 12 अगस्त 05.53 AM


श्रावण पूर्णिमा पर तीन शुभ योग (Sawan purnima 2022 Yoga)


सावन की पूर्णिमा पर रवि, आयुष्मान और सौभाग्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. जो इस दिन के धार्मिक महत्व में वृद्धि कर रहे हैं.


रवि योग -  05.56 AM - 06.53 AM (11 अगस्त 2022)


सौभाग्य योग - 11 अगस्त, 03.32 PM - 12 अगस्त 11.34 AM


आयुष्मान योग -  10 अगस्त, 07.36 PM - 11 अगस्त 03.32 PM


सावन पूर्णिमा पर चंद्र पूजन का महत्व (Sawan Purnima 2022 Chandra darshan)


सावन की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा का खास महत्व है. मान्यता है कि पूर्णिमा पर चंद्रदेव के दर्शन और उनकी आराधना से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है. चंद्रमा मन का कारक माने जाते हैं. इस दिन व्रत रखकर रात में चंद्रमा की पूजा अर्चना करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.


Sawan 4th Somwar 2022 Date: सावन का चौथा और आखिरी सोमवार कब है? इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग


Sawan 2022: सावन में शिव जी को चढ़ाएं इस पेड़ की जड़, महालक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न, धन के भरे रहेंगे भंडार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.