Sawan Putrada Ekadashi 2022: सावन में भगवान शिव के साथ विष्णु जी की आराधना भी की जाती है. सावन माह में कामिका एकादशी (Kamika ekadashi 2022) और पुत्रदा एकदाशी पर भगवान श्रीहरि की पूजा का विधान है. सावन के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकदाशी का व्रत रखा जाएगा. इस साल श्रावण पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त 2022 (Sawan putrada ekadashi 2022 date) को है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख पाने के लिए बहुत फलदायी माना जाता है. इस बार का व्रत बहुत खास माना जा रहा है क्योंकि सावन पुत्रदा एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो योग.


सावन पुत्रदा एकादशी 2022 तिथि (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Muhurat)


श्रावण मास पुत्रदा एकादशी तिथि आरंभ - 7 अगस्त 2022, रात 11 बजकर 50 मिनट से


श्रावण मास पुत्रदा एकादशी तिथि समाप्त - 8 अगस्त 2022, रात 9:00 बजे तक


उदया तिथि के अनुसार इस बार सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 8 अगस्त 2022 को मान्य है.


सावन पुत्रदा एकादशी 2022 योग (Sawan Putrada ekadashi 2022 Yoga)


सावन पुत्रदा एकादशी और सावन का चौथा सोमवार एक ही दिन पड़ रहे हैं. इस दिन पद्म योग और रवियोग का संयोग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार सावन सोमवार के साथ एकादशी व्रत करने से दोगुना फल मिलेगा. शिव जी और विष्णु जी की कृपा से संतान के सारे कृष्ट दूर होते हैं. पद्म योग में विष्णु जी की पूजा से पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है.


सावन पुत्रदा एकादशी व्रत उपाय (Sawan Putrada ekadashi Upay)


एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. पुत्रदा एकादशी का व्रत अपने नाम स्वरूप संतान सुख पाने के लिए रखा जाता है. इस दिन संतानहीन दंपत्ति भगवान विष्णु करें. ब्रह्ममुहूर्त में चांदी के लौटे में दूध में मिश्री मिलाकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं. इससे योग्य संतान की प्रप्ति होगी.


Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर क्यों खास है चार प्रहर की पूजा, जानें पूजा विधि और लाभ


Sawan 2022 Shiv Puja: सावन में शिव पूजा में क्यों खास है तीन पत्तियों वाला बेलपत्र, इन 8 दिनों में भूलकर भी न तोड़ें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.