Sawan Shanivar, Shani Dev: कुंडली में शनि अगर कमजोर हैं या शनि (Shani dev) की महादशा चल रही है तो जीवन में उथल-पुथल मच जाती है. व्यक्ति पर ग्रहों के अशुभ प्रभाव का खास असर देखने को मिलता है.


शनि के दंड से बचने के लिए शनिवार (Shanivar) को कुछ विशेष उपाय करना न भूलें. सप्ताह में शनिवार का दिन दंडाधिकारी शनि को समर्पित हैं. इस दिन शनि पर सरसों का तेल, दान पुण्य आदि धार्मिक कर्म करना चाहिए. आइए जानते हैं क्रोधित शनि को शांत करने के लिए सावन के महीने में हर शनिवार पर कौन से उपाय करें.


सावन शनिवार का महत्व (Sawan Shanivar Significance)


सावन शिव जी और शनिवार शनि देव को प्रिय है. शनि देव ने शिव जी को अपना गुरु माना है. मान्यता है कि सावन के शनिवार को विशेष उपाय से संतान संबंधी हर समस्या दूर हो सकती है. आर्थिक समस्याएं और कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. स्वास्थ्य और आयु की रक्षा का वरदान मिलता है. साढ़ेसाती (Sade sati) और ढैय्या (Dhiaya) के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.


सावन शनिवार उपाय (Sawan Shanivar Upay)



  • मेष- शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और शनि मंत्र का जप करें.

  • वृष- पीपल के नीचे दीपक जलाएं. नमः शिवाय का जप करें.

  • मिथुन- शनि स्तोत्र का पाठ करें. मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं.

  • कर्क - अन्न का दान करें. जरुरतमंदों में यथाशक्ति मदद करें. 

  • सिंह- सावन शनिवार को आप सरसों के तेल का दान करें.

  • कन्या- शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें. दीपक जलाएं.

  • तुला- काली दाल का दान करें. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें.

  • वृश्चिक- शनि चालीसा का पाठ करें. छाया दान करें.

  • धनु- सावन में शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें.

  • मकर- शिव जी को जल अर्पित करें और 4 घी के दीपक जलाएं.

  • कुम्भ- .काली चीजों का दान करें, इससे शनि दोष से राहत मिलती है.

  • मीन- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के उपाय से बचने के लिए शनि मंत्र का जाप करें. शिव जी का दूध से अभिषेक करें.


Kanwar Yatra 2024: कंवडिये क्यों बोलते हैं ‘बोल बम बम भोले’ बेहद खास है वजह, जानें












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.