Sawan Shivratri 2021 Date: हिंदी कैलेंडर के अनुसार कल 25 जुलाई, दिन रविवार से सावन का महीना प्रारंभ हो रहा है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस पूरे महीने में प्रतिदिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि- विधान से पूजा करने का विधान है. शिव- पार्वती पूजा के लिए यह मास सर्वोत्तम एवं सर्वश्रेष्ठ होता है. सावन के महीने में हर दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इस माह में सावन सोमवार हो या मंगला गौरी दोनों व्रतों से से शिव शक्ति का आशीर्वाद व अनुकंपा प्राप्त होती है. जो लोग इन व्रतों को रखने में असहज महसूस कर रहें हों तो वे शिवरात्रि का व्रत रखें. इससे भी भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
सावन शिवरात्रि व्रत 2021 कब है?
भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि, हर माह की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की चतुर्दशी तिथि 6 अगस्त दिन शुक्रवार शाम को 06 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रही है. जबकि यह तिथि अगले दिन यानी 7 अगस्त को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी. चूंकि शिवरात्रि का पूजन रात्रि में होता है इसलिए शिवरात्रि का व्रत 6 अगस्त को रखा जाएगा.
सावन शिवरात्रि 2021 पूजा मुहूर्त
सावन शिवरात्रि का पूजन निशिता काल करना उत्तम माना जाता है. निशिता काल में सावन शिवरात्रि पूजा का समय देर रात 12 बजकर 06 मिनट से देर रात 12 बजकर 48 मिनट तक है. इसके अलावा सावन शिवरात्रि पूजा के शुभ मुहूर्त निम्नलिखित हैं.
- शाम को 07: 08 बजे से रात 09 : 48 बजे तक
- रात 09 : 48 बजे से देर रात 12 :27 बजे तक
- देर रात 12:27 बजे से तड़के 03 : 06 बजे तक
- 07 अगस्त को तड़के 03 : 06 बजे से प्रात: 05 : 46 बजे तक
सावन शिवरात्रि 2021 पारण समय
सावन शिवरात्रि व्रत का पारण 7 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 47 मिनट के बीच किसी भी समय कर सकते हैं.