Sawan Shivratri 2021 Date: सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. सावन सोमवार की तरह सावन शिवरात्रि का भी विशेष है. आइए जानते हैं कब है? सावन शिवरात्रि-


सावन शिवरात्रि कब है (Shivratri 2021 in August)
सावन शिवरात्रि का पर्व सावन मास में 06 अगस्त 2021, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा और उपासना करते हैं.


06 अगस्त 2021 का पंचांग (Panchang)
पंचांग के अनुसार सावन मास की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि है. चतुर्दशी की तिथि का आरंभ 06 अगस्त दिन शुक्रवार शाम को 06 बजकर 28 मिनट से होगा और चतुर्दशी की तिथि का समापन 07 अगस्त 2021 को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर होगा.


सावन शिवरात्रि पर निशिता काल
शिवरात्रि की पूजा निशिता काल में करना शुभ माना गया है. निशिता काल में भगवान शिव की पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है और भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. पंचांग के अनुसार 07 अगस्त को शिवरात्रि पूजा का समय रात्रि 12 बजकर 06 मिनट से रात्रि 12 बजकर 48 मिनट तक बना हुआ है. इसके साथ ही इन प्रहरों में भी भगवान शिव की पूजा की जा सकती है-
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय- 06 अगस्त को 07:08 पी एम से 09:48 पी एम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय- 07 अगस्त को 09:48 पी एम से 12:27 ए एम
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय- 07 अगस्त को 12:27 ए एम से 03:06 ए एम
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - 07 अगस्त को 03:06 ए एम से 05:46 ए एम


सावन शिवरात्रि पारण का समय
सावन शिवरात्रि व्रत का पारण 07 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 47 मिनट तक कर सकते हैं. व्रत का पारण नियम पूर्वक करना चाहिए और इसके बाद दान आदि का कार्य भी करना चाहिए.


यह भी पढ़ें
Chanakya Niti: इन आदतों के कारण जीवन में नहीं मिलती है सफलता, सम्मान प्राप्त करने के लिए करना पड़ता है संघर्ष


Mercury Transit 2021: सिंह राशि में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन, क्रोध और अहंकार से दूर रहें, नहीं तो बिगड़ सकते हैं बने बनाए काम