Sawan Shivratri 2022 Date, Puja Vidhi: सावन का महीना 14 जुलाई 2022 (Sawan 2022 start) से शुरू है और 12 अगस्त 2022 को खत्म होगा. सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा (Lord Bholenath Puja) का विधान है. इस माह में शिवरात्रि 26 जुलाई को पड़ेगी. इसे सावन शिवरात्रि या सावन की मासिक शिवरात्रि (Sawan Masik Shivratri 2022) भी कहते हैं. सावन शिवरात्रि भगवान शिव की सबसे प्रिय शिवरात्रि होती है. सावन शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा करने और व्रत करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. घर-परिवार में शांति रहती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है.
सावन शिवरात्रि पर बनेगा यह अद्भुत संयोग (Sawan shivratri 2022 Shubh Sanyog)
पंचांग के अनुसार, इस बार सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 (Sawan Shivratri 2022 Date) मंगलवार को है. इसी दिन मंगला गौरी का व्रत भी है. ऐसे में इस दिन सावन शिवरात्रि के साथ मंगला गौरी व्रत का अद्भुत संयोग भी है. इस दिन सावन शिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ मां गौरी की कृपा भी प्राप्त होती. पंचांग के अनुसार सावन शिवरात्रि के दिन व्याघात और हर्षण योग भी बन रहा है. व्याघात योग 25 जुलाई को शाम 03:03 बजे से 26 जुलाई को शाम 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. उसके बाद हर्षण योग शुरू होगा जो अगले दिन शाम को 05:06 बजे समाप्त होगा. हर्षण योग 26 जुलाई को शाम 04:07 बजे प्रारंभ होगा.
हर्षण योग (Harshan Yoga):
ज्योतिष में हर्षण योग को बहुत ही शुभ माना गया है. इस योग में जो भी कार्य किये जाते हैं. उन सभी कार्यों में सफलता मिलती है. इससे जातक को बहुत ख़ुशी प्राप्त होती है.
सावन शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त (Sawan shivratri 2022 Muhurt)
- चतुर्दशी तिथि आरंभ : 26 जुलाई 2022, मंगलवार शाम 06 बजकर 46 मिनट से
- चतुर्दशी तिथि समाप्त : 27 जुलाई 2022, बुधवार रात 09 बजकर 11 मिनट पर
- सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा अभिषेक मुहूर्त : 26 जुलाई 2022, शाम 07:24 बजे से रात 09:28 तक है.
सावन शिवरात्रि 2022 व्रत पारण का समय (Sawan Shivratri Vrat Paran Time)
सावन शिवरात्रि का व्रत (Sawan shivratri Vrat 2022) 26 जुलाई को रखा जाएगा, जिसका पारण 27 जुलाई को होगा. सावन शिवरात्रि व्रत पारण का शुभ समय 27 जुलाई को सुबह 05 बजकर 39 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.