Sawan Shivratri 2022 Vrat, Shubh Muhurt: श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन पड़ने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस खास दिन पर व्रत रखते हुए भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. पंचांग के अनुसार सावन शिवरात्रि का व्रत हर साल श्रावण के महीने की कृष्ण चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हुए शुभ मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की जाए तो शिवजी भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होकर उनकी हर इच्छा की पूर्ति के लिए वरदान देते हैं. भगवान शिव जी की कृपा से भक्तों को सुख समृद्धि मिलती है. अविवाहित कन्याओं को उनकी पसंद का योग्य वर प्राप्त होता है. आइये जानें सावन शिवरात्रि को भगवान शिव जी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त:-
सावन शिवरात्रि 2022 व्रत पूजा शुभ मुहूर्त
- सावन शिवरात्रि व्रत : 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार
- सावन चतुर्दशी तिथि प्रारंभ : 26 जुलाई 2022 को शाम 06 बजकर 46 मिनट से शुरू
- सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि समाप्त : 27 जुलाई 2022 को रात 09 बजकर 11 मिनट तक
- सावन शिवरात्रि निशिता काल पूजा समय : 27 जुलाई को तड़के 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय : 26 जुलाई को शाम 07 बजकर 16 मिनट से रात 09 बजकर 52 मिनट तक
- रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय : 26 जुलाई रात 09 बजकर 52 मिनट से लेकर 27 जुलाई तड़के 12 बजकर 28 मिनट तक
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय : 27 जुलाई तड़के 12 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 03 बजकर 04 मिनट तक
- रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय : 27 जुलाई को सुबह 03 बजकर 04 मिनट से लेकर 05 बजकर 40 मिनट तक
- सावन शिवरात्रि व्रत पारण समय : 27 जुलाई दिन बुधवार को प्रातःकाल 05 बजकर 40 मिनट से शाम 3 बजकर 51 मिनट तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.