Sawan Shivratri 2022 Date: सावन का महीना 14 जुलाई 2022 (Sawan 2022 start) को शुरू हो चुका है और 12 अगस्त 2022 तक चलेगा. सावन के पूरे महीने में भगवान शंकर की पूजा का विधान है. सावन में शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार के अतिरिक्त इस माह में आने वाली शिवरात्रि महत्वपूर्ण मानी जाती है. सावन की शिवरात्रि पर भोलेभंडारी को पूजा और व्रत करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. इस बार सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 (Sawan shivratri 2022 Date) मंगलवार को है.


सावन शिवरात्रि  2022 शुभ मुहूर्त (Sawan shivratri 2022 Muhurt) 


चतुर्दशी तिथि आरंभ - 26 जुलाई 2022, मंगलवार शाम 06 बजकर 46 मिनट से


चतुर्दशी तिथि समाप्त - 27 जुलाई 2022, बुधवार रात 09 बजकर 11 मिनट पर


सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा अभिषेक मुहूर्त - 26 जुलाई 2022, शाम 07:24 बजे से रात 09:28 तक है.


व्रत पारण - 27 जुलाई 2022, 05.39 AM से 03.51 PM


सावन शिवरात्रि पूजा विधि (Sawan shivratri 2022 Puja Vidhi) 



  • हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि होती है, लेकिन सावन में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है.

  • सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का स्मरण करें और व्रत का संकल्प लें.

  •  सावन में शिवरात्रि की पूजा मंदिर या घर में भी की जा सकती है. इस दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए. 

  • गंगाजल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गन्ने का रस आदि से भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करें

  • अभिषेक के बाद शिवलिंग पर रोली, मोली, पुष्म, सफेद चंदन, बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल, कपूर, फल आदि अर्पित करें.

  • धूप, दीप, फल और फूल चढ़ाकर भोलेभंडारी का ध्यान करें. शिव की पूजा के दौरान शिव चालीसा, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव का पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते रहें. 

  • शिवरात्रि की कथा सुने और परिवार सहित भोले बाबा की आरती करें.


Rudrabhishek in Sawan 2022: सावन सोमवार पर इस विधि से करें रुद्राभिषेक, धन में वृद्धि और रोगों से मिलेगी मुक्ति


Devshayani Ekadashi 2022 Mantra: देवशयनी एकादशी पर जरूर करें इन 3 मंत्रों का जाप, मिलेगा श्री हरि का विशेष वरदान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.