Sawan 2022, Shivratri puja: सावन में संसार का पूरा भार शिव जी संभालते हैं क्योंकि चतुर्मास लगाने के बाद भगवान विष्णु क्षीर निंद्रा में चले जाते हैं. 14 जुलाई से सावन की शुरू हुआ था जो 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस पूरे माह में शिव पूजा का विधान है खासकर सावन सोमवार, शिवरात्रि का विशेष महत्व है. महादेव की साधना के लिए शिवरात्रि में चार प्रहर की पूजा शुभ मानी गई है. मान्यता है जो सावन शिवरात्रि का व्रत रख इनों चारों प्रहर की पूजा करता है उसके जीवन से सारे दुख खत्म हो जाते हैं. आइए जानते हैं चारों प्रहर की पूजा कैसे करें. सावन की शिवरात्रि इस साल 26 जुलाई 2022 (Sawan shivratri 2022 date) को है.
शिवरात्रि चार प्रहर की पूजा का लाभ
शिवरात्रि की चार प्रहर पूजा शाम से शुरू होकर ब्रह्ममुहूर्त तक की जाती है. इस दिन रात्रि जागरण कर पूजा की परंपरा है. मुख्य रूप से इस पूजन से जीवन के चारों अंगों का नियंत्रण होता है यानी की धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का वरदान मिलता है.
पहला प्रहर
पहले पहर की पूजा शाम के समय प्रदोष काल में सूर्यास्त के बाद की जाती है. इसका समय शाम 06.00 से रात 9.00 तक होता है. प्रथम प्रहर की पूजा में विधि विधान से घर में या शिवलाय में शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें. दूध अर्पित करते हुए ऊं हीं ईशानाय नम: मंत्र का जाप करते रहें. प्रथम प्रहर की पूजा से समस्त दोष खत्म हो जाते हैं.
दूसरा प्रहर
दूसरे पहर की पूजा रात में 9.00 से 12.00 बजे के बीच होती है. इस पूजा में भोलेनाथ को ऊं हीं अधोराय नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए दही अर्पित करें. महादेव का ध्यान कर शिव स्तूति करें. इससे धन संबंधित समस्या दूर हो जाती है.
तीसरा प्रहर
तीसरे पहर की पूजा मध्य रात्रि में की जाती है. रात्रि 12.00 से 3.00 के बीच भोलेनाथ का गाय के घी से अभिषेक करें. इस पहर का मंत्र है ऊं हीं वामदेवाय नम: विशेष कार्य में सफलता पाने के लिए तीसरे पहर की पूजा शुभ मानी गई है.
चौथा प्रहर
चौथे प्रहर की पूजा का समय है रात 03.00 से प्रातः 06.00 बजे तक. चौथे प्रहर में शिव जी को शहद अर्पित करें. साथ ही ऊं हीं सग्घोजाताय नम: मंत्र का जाप करें. इस पूजा से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Sawan 2022 Shiv Puja: सावन में शिव पूजा में क्यों खास है तीन पत्तियों वाला बेलपत्र, इन 8 दिनों में भूलकर भी न तोड़ें
Chanakya Niti: ये है सबसे बड़ा गुप्त धन, जितना बांटेंगे दोगुना वापस मिलेगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.