Sawan Shivratri 2022 Shubh Muhurt, Importance: भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित सावन (Sawan 2022) का पवित्र माह 14 जुलाई से आरंभ हो गया है. हर सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2022) मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की विधिवत पूजा (Lord Shiva Puja) की जाती है. इससे भगवान शिव अति प्रसन्न होकर भक्तों के सारे दुःख दर्द दूर करते है. उनकी हर इच्छा पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं.


इस बार चतुर्दशी तिथि दो दिन पड़ रही है. ऐसे में सावन शिवरात्रि का व्रत (Sawan Shivratri 2022 Vrat) 26 जुलाई को रखा जायेगा या फिर 27 जुलाई को. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार सावन शिवरात्रि का व्रत (Sawan Shivratri 2022 Vrat) 26 जुलाई को रखा जायेगा और इस व्रत का पारण 27 जुलाई को किया जाएगा.   


सावन शिवरात्रि 2022 पूजा का उत्तम मुहूर्त (Sawan Shivratri 2022 Puja Muhurt)



  • सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारम्भ : 26 जुलाई 2022 को 06:46 PM

  • सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की समाप्ति : 27 जुलाई 2022 को 09:11 PM

  • निशिता काल पूजा समय : 27 जुलाई 2022 को 12:07 AM से 12:49 AM

  • सावन शिवरात्रि पूजा की अवधि: 42 मिनट


सावन शिवरात्रि व्रत पूजा के दौरान करें ये गलती (Sawan Shivratri 2022 Vrat Mistake)



  • भगवान शिव जी की पूजा में तुसली पत्र नहीं चढ़ाया जाता है और नहीं इनके भोग में ही तुलसी पत्र शामिल किया जाता है. इसके पीछे की मान्यता यह है कि भगवान विष्णु ने तुलसी को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया था.  

  • सावन शिवरात्रि व्रत के दिन महिलाओं को खट्टी चीज नहीं खाना चाहिए. नहीं तो व्रत का पूरा पुण्य फल नहीं मिलता.

  • सावन शिवरात्रि की पूजा में भगवान भोलेनाथ को केतकी का फूल, सिंदूर, हल्दी, कुमकुम नहीं अर्पित किया जाता.

  • भगवान शिव के जलाभिषेक में केवल तांबे के लोटे का ही इस्तेमाल करें. अन्य किसी भी प्रकार के वर्तन का उपयोग नहीं किया जाता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.