Maha Shivratri 2022 Puja Vidhi, Sawan Shivratri Puja Muhurt: हिंदू पर्वों और त्योहारों का महीना सावन चल रहा है. इस माह का करीब-करीब हर दिन भगवान शिव जी की पूजा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. कल 26 जुलाई दिन मंगलवार को सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. सावन की मासिक शिवरात्रि को महा शिवरात्रि या सावन शिवरात्रि कहते हैं. यह दिन भगवान शिव की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान अपने भक्तों को उनकी हर मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
सावन शिवरात्रि को ये चीजें करें अर्पित
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन शिवरात्रि को शिवलिंग की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन लोग मंदिरों में जाकर या अपने घरों पर रुद्राभिषेक करवाते है. साथ ही शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं. पूजा के दौरान उन्हें ये चीजें अर्पित करते हैं. इससे भक्तों को धन संपत्ति और मनचाहा वर प्राप्त होता है.
- सावन शिवरात्रि को शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से घर, ऑफिस आदि का कलह शांत होता है.
- सावन शिवरात्रि को शिवलिंग पर जल से अभिषेक करना चाहिए. इससे सभी कामनाएं पूरी होती हैं.
- महा शिवरात्रि को शिवलिंग पर शुद्ध देसी घी का अभिषेक करना चाहिए. मान्यता है कि इसे सारे रोग दूर हो जाते हैं तथा वंश की वृद्धि होती है.
- शिवरात्रि को शिवलिंग पर इत्र अर्पित करें. ऐसा करने से पति –पत्नी के बीच संबंध मधुर बनते हैं
- शिवरात्रि पर शिवलिंग पर शहद चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जटिल-जटिल रोगों से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.