Sawan Shivratri 2023 Kab hai : सावन शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को है. शिवरात्रि तिथि को शिव-पार्वती जी का विवाह हुआ था, यही वजह है कि हर माह के चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत महत्वपूण माना जाता है. वैसे तो हर महीने की मासिक शिवरात्रि खास है लेकिन सावन में आने वाली शिवरात्रि सबसे अधिक फलदायी होती है.


इस व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है साथ ही सुयोग्य वर की कामना पूरी होती है, धन में वृद्धि और ग्रहों की अशुभता दूर होती है. इस साल सावन शिवरात्रि कुछ राशि वालों के जीवन में अच्छे दिन लाने वाली है.



सावन शिवरात्रि 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Sawan Shivratri 2023 Lucky Zodiac Sign)


कर्क राशि (Cancer)- इस साल सावन शिवरात्रि कर्क राशि वालों के जीवन में भाग्योदय करेगी. धर्म कर्म के काम में रुचि बढ़ेगी, इससे बिगड़े काम बन जाएंगे. नौकरी में आ रही बाधाओं का नाश होगा. लंबे अरसे से अटका धन मिलने के प्रबल योग है. समाज में लोगों के बीच में आपका सम्‍मान बढ़ेगा और परिवार में खुशियां आएंगी.


वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए सावन शिवरात्रि लकी साबित होने वाली है. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. धन के स्त्रोत बढ़ेंगे, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शिव जी की कृपा से दांपत्य जीवन में मिठास आएगी. पैत्तक संपत्ति से लाभ मिल सकता है, बस गुस्से पर काबू रखें.


कन्या राशि (Virgo)- सावन शिवरात्रि पर कन्‍या राशि के लोगों पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहेगी. जॉब में प्रमोशन का इंतजार खत्म होगा. पद और पैसा दोनों में वृद्धि के योग है.  बिजनेस करने वाले जातकों के लिए ये समय अनुकूल है, मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेंगी. ऑफिस में काम करने वाले साथियों का हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा.


सिंह राशि (Leo)- सावन शिवरात्रि का दिन सिंह राशि वालों के लिए लाभदायक होने वाला है. अटके हुए काम पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा. विवाह में आ रही अड़चने शिव जी के आशीर्वाद से खत्म होंगी. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. मनचाहे साथी से शादी के योग हैं. कार्यस्थल पर योजनाएं सफल होंगी जो आपकी आर्थिक लाभ देंगी.


Vaitarni Nadi: वैतरणी नदी कहां बहती है, इससे जुड़ी बातें आपके रोंगटे खड़ी कर देंगी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.