Sawan Shivratri 2022 Abhishek: सावन शिवरात्रि पर 7 विशेष धारा से करें शिव का अभिषेक, मनोकामना अनुसार चढ़ाएं
Sawan shivratri 2022 Jal Abhishek: 26 जुलाई 2022 को सावन शिवरात्रि है. जानते हैं सावन में शिवलिंग पर 7 विशेष धारा से अभिषेक करने पर हर इच्छा पूरी होती है.
![Sawan Shivratri 2022 Abhishek: सावन शिवरात्रि पर 7 विशेष धारा से करें शिव का अभिषेक, मनोकामना अनुसार चढ़ाएं Sawan Shivratri Jal Abhishek Time Lord Shiva Abhishek 7 Special Streams in Sawan 2022 Wishes Sawan Shivratri 2022 Abhishek: सावन शिवरात्रि पर 7 विशेष धारा से करें शिव का अभिषेक, मनोकामना अनुसार चढ़ाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/eadaa5c15d7e19c014a192e8be837bf01658771932_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan shivratri 2022 Jal Abhishek: 26 जुलाई 2022 को सावन शिवरात्रि है. सावन में हर भक्त शिव की कृपा पाना चाहता है. कहते हैं शिव भाव के भूखे हैं अगर सच्चे मन से इनकी आराधना की जाए तो जातक का बेड़ा पार हो जाता है. सावन में हर तिथि शिव को प्रिय है. महादेव को प्रसन्न करने के लिए कोई जलाभिषेक करता है तो कोई मनइच्छा फल पाने के लिए रुद्राभिषेक.
शास्त्रों में भोलेभंडारी से मनचाहा वरदान पाने के लिए कई वस्तुएं बताई गईं. कहते हैं सावन शिवरात्रि पर शिवलिंग पर इन चढ़ावों से विशेष मनोकामना पूर्ण हो जाती है. आइए जानते हैं विशेष धारा से शिव का अभिषेक करने पर पूरी होगी हर इच्छा.
शिवलिंग पर 7 प्रकार की धारा अर्पित करने से मिलेगा फल:
जल धारा
मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग जलधारा से अभिषेक करें. ऐसा करने से मन शांत रहेगा, लक्ष्य प्राप्त होंगे.
दूध धारा
सावन में शिव पर दूध की धारा अर्पित करने से बुद्धि का विकास होता है. कहते हैं ऐसा करने से शिव कृपा से मूर्ख भी विवेकवान हो जाता है.
शहद धारा
परिवार में बीमारियों ने डेरा डाला हो तो सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद की धारा से अभिषेक करें. इससे समस्त रोग समाप्त हो जाएंगे.
घी धारा
संतान सुख पाने के लिए सावन की शिवरात्रि पर शिवलिंग पर घी की धारा चढ़ाएं. वंश विस्तार के लिए प्रतिदिन पति-पत्नी घी की धारा से शिवलिंग का अभिषेक करें.
इत्र धारा
सुगंधित इत्र की धारा से शिव का अभिषेक करने से समस्त भौतिक सुख प्राप्त होते हैं.
गन्ने के रस की धारा
धन लाभ और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गन्ने के रस की धारा बना कर शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे मां लक्ष्मी का वास होगा.
सरसों के तेल की धारा
दुश्मन पर विजय प्राप्त करने हेतु सावन शिवरात्रि परसरसों के तेल की धारा से अभिषेक करना अच्छा होता है. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. जानकार की सलाह के बिना ये विधि न करें.
Sawan Shivratri 2022 Upay: सावन शिवरात्रि पर करें ये 5 खास उपाय, पैसों की कभी नहीं होगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)