Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें मुहूर्त, शिव को खुश करने के लिए अपनाएं ये खास विधि
Sawan Pradosh vrat: सावन का पहला प्रदोष व्रत 14 जुलाई को है. प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है,हर कार्य बिना अड़चन के पूरे हो जाते हैं. जानते हैं मुहूर्त और पूजा विधि
Sawan Shukra pradosh vrat 2023 Date: सावन में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. सावन का पहला प्रदोष व्रत 14 जुलाई 2023 को है. प्रदोष व्रत, हिंदू पंचांग के अनुसार हर चंद्र पखवाड़े में 'त्रयोदशी' को पड़ता है. यदि प्रदोष व्रत शुक्रवार को पड़ता है तो इस व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है और हर कार्य बिना अड़चन के पूरे हो जाते हैं. आइए जानते हैं सावन के पहले शुक्र प्रदोष व्रत का मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि.
सावन शुक्र प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त (Shukra pradosh vrat 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 14 जुलाई 2023 को रात 07 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी. 15 जुलाई 2023 को रात 08 बजकर 32 मिनट पर इसका समापन होगा. प्रदोष व्रत में शिव जी की आराधना शाम के समय की जाती है.
- शिव पूजा का समय - रात 07.21 - रात 09.24 (14 जुलाई 2023)
शुक्र प्रदोष व्रत महत्व (Shukra pradosh Vrat Significance)
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित है. ऐसे में शास्त्रों के अनुसार में शुक्र प्रदोष व्रत करने से साधक पर शिव, माता लक्ष्मी और शुक्र देव मेहरबान होते हैं. शुक्र को भौतिक सुख, सुविधा और धन-ऐश्वर्य प्रदान करने वाला माना गया है. शुक्र प्रदोष व्रत सौभाग्य प्रदान करता है. यही वजह है कि महादेव की पूजा के लिए प्रदोष व्रत श्रेष्ठ माना जाता है.
शुक्र प्रदोष व्रत पूजा विधि (Shukra pradosh Vrat Puja vidhi)
- प्रदोष में बिना कुछ खाए व्रत रखने का विधान है. ऐसा करना संभव न हो तो एक समय फल खा सकते हैं. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें.
- शाम को शुभ मुहूर्त में शिव-पार्वती को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर बिल्व पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, भोग, फल, पान, सुपारी, लौंग और इलायची चढ़ाएं.
- 8 आटे के दीपक बनाएं और घी का दीया जलाकर चारों दिशाओं में रख दें. अंत में शिव चालीसा का पाठ कर आरती कर दें.
Vaitarni Nadi: वैतरणी नदी कहां बहती है, इससे जुड़ी बातें आपके रोंगटे खड़ी कर देंगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.