Sawan Som Pradosh Vrat 2022: सावन सोमवार प्रदोष व्रत कब? जानें तिथि और पूजा विधि
Sawan Som Pradosh Vrat 2022 date: साल में कुल 24 प्रदोष व्रत होते है. इनमें से सावन में पड़ने वाले प्रदोष व्रत का महत्व बहुत अधिक होता है.
![Sawan Som Pradosh Vrat 2022: सावन सोमवार प्रदोष व्रत कब? जानें तिथि और पूजा विधि Sawan Som Pradosh Vrat 2022 date know tithi puja vidhi and importance of Pradosh Vrat Sawan Som Pradosh Vrat 2022: सावन सोमवार प्रदोष व्रत कब? जानें तिथि और पूजा विधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/889245e5414e8705f73f67706a90897a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan Som Pradosh Vrat 2022 Date Puja Vidhi: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर माह की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है, लेकिन सावन माह (Sawan Month) में पड़ने वाला प्रदोष व्रत कई मायनों में खास होता है. सावन का महीना (Sawan 2022) 14 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है. सावन माह (Sawan 2022 Month) भगवान शिव की पूजा (Lord Shiva Puja) के लिए समर्पित होता है. पंचांग के अनुसार सावन माह का पहला प्रदोष व्रत (Sawan First Pradosh Vrat 2022) 25 जुलाई को है.
सावन सोम प्रदोष व्रत 2022 शुभ मुहूर्त (Sawan Pradosh Vrat 2022 Shubh Muhurt)
- सावन त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 25 जुलाई को 04:15 PM बजे से
- सावन त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 26 जुलाई को 06:46 PM बजे से
- सावन सोम प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त: सावन का पहला प्रदोष व्रत 25 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा. इस दिन का पूजा मुहूर्त शाम 07:17 से रात 09:21 तक रहेगा.
सावन सोम प्रदोष व्रत 2022 पूजा विधि (Sawan Pradosh Vrat 2022 Puja Vidhi)
सावन सोमवार प्रदोष व्रत के दिन प्रातः काल जल्दी उठें और नित्य कर्म स्नान आदि करके पूजा के लिए साफ कपड़ा पहन लें. उसके बाद पूजाघर में दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन व्रत रखते हुए प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा एवं उपासना करें. पूजा के दौरान दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. अब उन्हें भगवान शिव की फिर भांग, धतूरा, बेलपत्र फूल और नैवेद्य शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव की प्रतिमा के पास धूप-दीप जला कर प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें या सुनें. अंत में शिवजी की आरती करके पूजा समाप्त करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)