Sawan Somvar 2021: सावन के सोमवार में इस विधि से करेंगे पूजा, तो सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
सावन के सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है. हर साल तमाम लोग सावन के सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं.
Sawan Somvar 2021: हिंदू धर्म में सावन का महीना पवित्र माना जाता है. इस दौरान लोग भगवान शिव की आराधना करते हैं. इस बार सावन के महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है. मान्यता है कि अगर आप सावन के महीने में भगवान शिव की पूरी विधि के साथ पूजा करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. चलिए आज आपको बता देते हैं कि सावन के सोमवार में आपको पूजा करते वक्त किस विधि को अपनाना चाहिए.
इस बार सावन में हैं चार सोमवार
साल 2021 में सावन में कुल चार सोमवार हैं, दिन का व्रत रखकर आप पुण्य कमा सकते हैं. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को है. आप इन चारों सोमवार को व्रत रखकर और पूरी विधि से पूजा करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं.
इस विधि से करें पूजा
सबसे पहले आप प्रातः काल उठकर स्नान कर लें. उसके बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. इसके बाद आप अपने पूरे घर में गंगाजल छिड़क लें. ऐसा करते वक्त आप ओम नमः शिवाय का मन ही मन स्मरण करते रहें. अगर आपके घर शिवलिंग है तो आप उस पर जल अर्पित कर सकते हैं. अगर शिवलिंग नहीं है तो आप मिट्टी का शिवलिंग बना सकते हैं. ध्यान रखें कि शिवलिंग का आकार बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए.
इसके बाद आप भगवान शिव की तस्वीर रखकर बैठ जाएं और पूजा शुरु कर दें. आप व्रत की कथा पढ़ें और भगवान को पुष्प, दीप, धूप समर्पित करें. पूजा खत्म होने के बाद आप "मम क्षेमस्थैर्यविजयारोग्यैश्वर्याभिवृद्धयर्थं सोमव्रतं करिष्ये" मंत्र पढ़ें. साथ ही "ध्यायेन्नित्यंमहेशं रजतगिरिनिभं चारुचंद्रावतंसं रत्नाकल्पोज्ज्वलांग परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम्। पद्मासीनं समंतात्स्तुतममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं विश्वाद्यं विश्ववंद्यं निखिलभयहरं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रम्" मंत्र का जाप करें. फिर शिव चालीसा पढ़ने के बाद आरती कर प्रसाद वितरित करें.
सावन में सोमवार व्रत का विशेष महत्व
सावन के सोमवार का व्रत रखकर अगर आप पूरी विधि विधान के साथ पूजन करेंगे तो भगवान से आपके और आपके परिवार पर कृपा बनाए रखेंगे. सावन भगवान शिव का महीना माना जाता है, ऐसे में इस महीने में भगवान शिव की आराधना करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. आपकी सभी मनोकामनाएं भगवान पूरी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Masik Shivratri: श्रावण शिवरात्रि में क्यों जरूरी है सभी रूद्रावतारों का आवाहन, जान लीजिए