Sawan Somvar Vrat 2022: धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन का महीना भगवान शिव का होता है. इसलिए सावन के महीने में भोले के भक्त बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ सावन सोमवार का व्रत रखते हैं.आइए जानते हैं कि सावन व्रत के पांच सोमवार की तारीख क्या है? और कब खत्म हो रहें हैं, साथ ही इस दिन कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहें हैं.


14 जुलाई 2022, सावन का पहला सोमवार
पूर्णिमा तिथि के अनुसार सावन का आरंभ 14 जुलाई से हो रहा है. वहीं संक्रांति के हिसाब से सावन की शुरुआत 16 जुलाई 2022 से होगी. ऐसे में पूर्णिमा और संक्रांति के हिसाब से सावन का पहला सोमवार सावन का पहला सोमवार व्रत 18 जुलाई को है। इस दिन सावन महीने की पंचमी तिथि होने से देश के कई भागों में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा.


25 जुलाई 2022, सावन का दूसरा सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को होगा. सावन के दूसरे सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि और ध्रुव योग का भी संयोग बना हुआ है. इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बना है. ऐसे में शिव भक्तों के लिए यह बहुत ही अच्छा रहेगा.  


1 अगस्त 2022, सावन का तीसरा सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को होगा.सावन के तीसरे सोमवार के दिन ही दूर्वा गणपति की पूजा की जाएगी. इस दिन रवि योग का संयोग बना रहेगा. इस दिन चतुर्थी तिथि होने से वरद चतुर्थी का भी संयोग बन रहा है.


8 अगस्त 2022, सावन का चौथ सोमवार
सावन का चौथा सोमवार व्रत 8 अगस्त को होगा. ऐसे में जो लोग पूर्णिमा के मुताबिक सोमवार का व्रत रखेंगे उनके लिए यह अंतिम सोमवार का व्रत होगा. वो इसलिए क्योंकि 11 अगस्त को पूर्णिमा के साथ सावन मास का समापन होगा. इस बार सावन को चौथे सोमवार पर एकादशी तिथि पड़ रही है. इस एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने से श्रद्धालुओं को एक साथ भगवान शिव और विष्णु के व्रत रखने का पुण्य फल मिलता है.


15 अगस्त 2022, सावन का पांचवा सोमवार
जो लोग संक्रांति की गणना से सावन सोमवार का व्रत रखेंगे उनके लिए 15 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार व्रत होगा. क्योंकि भाद्र महीने की संक्रांति 17 अगस्त को लग रही है. और संक्रांति के हिसाब से सावन का महीना 17 तारीख को समाप्त हो रहा है. मतलब जो लोग पूर्णिमा के हिसाब से सावन सोमवार व्रत रखेंगे उनके लिए चार सोमवार व्रत होगा, जो 8 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. और जो पूर्णिमा के हिसाब से व्रत रखेंगे वह पांच सोमवार व्रत रखेंगे, जो 15 अगस्त को अंतिम होगा. इस दिन सावन सोमवार के साथ बहुला चतुर्थी का भी व्रत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें :- Shri Ganesh ji Mantra: बुधवार के दिन इन मंत्रों के जाप से करें गणेशजी को प्रसन्न, दूर होंगे सारे विघ्न


Ratneshwar Mahadev Temple : जानिए भारत का वो कौन सा मंदिर है, जो 8 महीने रहता है पानी के अंदर


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.