Sawan Somwar 2023: लव मैरिज करना चाहते हैं तो आज सोमवार की शाम कर लें मौली का ये उपाय, विवाह की अड़चने होंगी दूर
Pehla Sawan Somwar 2023: सावन का पहला सोमवार आज है. शिव जी की पूजा शाम को उत्तम मानी जाती है, ऐसे में सावन सोमवार की शाम को कुछ खास उपाय करने से विवाह संबंधी हर परेशानियों का निवारण होता है.
Sawan 1st Somwar 2023: आज देवों के देव महादेव का पहला सावन सोमवार है. सोमवार शिव जी को समर्पित है लेकिन सावन में आने वाले सभी सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन शिव पूजा से हर मनोकामना जल्द पूरी होती है. सुयोग्य वर पाने, वैवाहिक जीवन में खुशहाली और संतान प्राप्ति के लिए पहले सावन सोमवार से कई लोग सोलह सोमवार व्रत की शुरुआत करते हैं.
मान्यता है कि सावन सोमवार की पूजा श्रद्धाभाव से की जाए तो स्वंय शिव जी भक्त मनचाही इच्छापूरी कर देते हैं. शास्त्रों के अनुसार सावन के पहले सोमवार की शाम को कुछ खास उपाय करने से लव मैरिज की राह आसान हो जाती है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
सावन सोमवार 2023 उपाय (Sawan Somwar 2023 Upay)
विवाह में नहीं होगा विलंब - सावन के पहले सोमवार पर शाम को 108 पार्थिव शिवलिंग यानी तालाब की स्वर्छ मिट्टी से शिवलिंग बनाएं. पान के पत्ते पर एक लौंग, इलायची रखकर शिवजी को अर्पित करें. 'ॐ गौरी शंकराय नमः' और 'ॐ पार्वतीपतये नमः' का एक माला जाप करें. अगले दिन पार्थिव शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है इससे मनपसंद जीवनसाथी से शादी करने की इच्छा जल्द पूर्ण होती है.
लव मैरिज - लव मैरिज में अड़चने आ रही है तो आज प्रदोष काल में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करना न भूलें. देवी पार्वती को समस्त 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं. 'ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का जाप करते हुए पान के पत्ते से सिंदूर अर्पित करें. मान्यता है इससे प्रेम विवाह के योग बनते हैं.
कुंवारी लड़कियां करें ये काम - बेटी के विवाह में विलंब हो रहा है तो सावन सोमवार की शाम शिव पार्वती की मूर्ति पर 7 बार मौली बांधकर दोनों का बंधन कराएं. ये उपाय शादी योग्य युवती के हाथों कराएं. मान्यता है इससे शिव समान पति प्राप्त होता है.
पहला सावन सोमवार 2023 शाम का मुहूर्त (First Sawan Somwar 2023 Muhurat)
- अमृत (सर्वोत्तम) - शाम 05.38 - रात 07.22
- चर (सामान्य ) - राज 07.22 - रात 08.38
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.