Sawan Somwar 2021 Fasting Date: सावन मास चल रहा है. पंचांग के अनुसार बीते 25 जुलाई 2021 को श्रावण यानि सावन का पवित्र महीना आरंभ हुआ था. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सावन में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सोमवार का दिन भगवान शिव को अत्याधिक प्रिय है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को था इसके बाद सावन का दूसरा सोमवार 02 अगस्त 2021 को था. अब शिव भक्तों को सावन के तीसरे सोमवार का इंतजार है.
सावन का तीसरा सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार 09 अगस्त 2021 को है. इस दिन पंचांग के अनुसार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन नक्षत्र आश्लेषा और चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में होगा.
अभिजीत मुहूर्त
सावन के तीसरे सोमवार यानि 09 अगस्त 2021 को अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
राहु काल
पंचांग के अनुसार 09 अगस्त, सोमवार को राहु का काल का समय प्रात: 07 बजकर 26 मिनट से प्रात: 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है.
कर्क राशि में दो और सिंह राशि में तीन ग्रहों का गोचर
सावन के तीसरे सोमवार को कर्क राशि में चंद्रमा और सूर्य की युति बनेगी, वहीं सिंह राशि में तीन ग्रहों की युति बन रही है. सावन सोमवार को सिंह राशि में शुक्र, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान रहेंगे.
सावन सोमवार की पूजा
सावन सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक और श्रृंगार करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन अभिषेक करने से भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव की प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए. इस दिन शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करना अच्छा माना गया है.