(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monday of Sawan 2021: सावन सोमवार व्रत दिलाता है अकाल मृत्यु और दुर्घटनाओं से मुक्ति, बस करें ये काम
Sawan Somwar 2021 Muhurt: सावन मास पूरी तरह से भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है, परंतु सावन सोमवार का शिव पूजा के लिए अति विशिष्ट महत्व होता है.
Sawan Somwar 2021 Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में वैसे तो सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित होता है. लेकिन शिव पूजा के लिए सावन का सोमवार विशेष स्थान रखता है. शिव भक्त इस दिन व्रत रखते है और भगवान शिव की विधि –विधान से पूजा करते हैं. माना जाता है कि सावन सोमवार को व्रत रखकर महादेव की पूजा करने से भक्त की सारी मुरादें पूरी होती हैं. साल 2021 के सावन महीने में चार सोमवार पड़ेगा. सावन का दूसरा सोमवार 2 अगस्त यानी आज है. इस दिन कृतिका नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग भी है, जो कि पूजा के लिए उत्तम है.
धार्मिक मान्यता है कि जीवन में सुख, शांति और अच्छी सेहत के लिए सावन सोमवार के दिन उपवास रखा जाता है. जिन लोगों का स्वभाव उग्र है, उन्हें इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. माना जाता है कि सावन सोमवार को व्रत रखकर की गई पूजा तुरंत फल देने वाली होती है. जो भी शिव भक्त सच्चे मन से और श्रद्धा पूर्वक सोमवार का व्रत रखता है और महादेव की विधि विधान से उपासना करता है. उसे जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. सावन के सोमवार का व्रत अकाल मृत्यु और दुर्घटनाओं से मुक्ति दिलाता है. इसके अलावा सावन के सोमवार के दिन इन उपायों को करने से घर परिवार में अनेक शुभता की प्राप्ति होती है.
सावन के सोमवार के दिन घर में गंगाजल लाना शुभ फलदायी होता है. इस दिन गंगाजल को लाकर यदि रसोईघर में रखा जाए, तो इससे घर में धन-वैभव व समृद्धि आती है. घर परिवार में खाने की कभी कमी नहीं होती है.
सावन सोमवार को घर में चांदी का त्रिशूल जरूर लाना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. माता के स्वास्थ्य संबंधी परेशनी दूर करने के लिए सावन सोमवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए. यदि व्यक्ति को किसी प्रकार का मानसिक तनाव या परेशानी बनी रहती है, तो उसे सावन सोमवार का व्रत रखना चाहिए. इससे ये समस्याएं दूर हो जाती हैं.