Sawan Month 2021 Date: सावन का महीना चल रहा है. सावन के महीने को श्रावण मास भी कहते हैं. पंचांग के अनुसार 16 अगस्त 2021, सोमवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. जो प्रात: 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त हो रही है. इसके बाद नवमी की तिथि आरंभ होगी. इस बार का सावन के आखिरी सोमवार पर अष्टमी और नवमी की तिथि का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेगा. अन्य ग्रहों की स्थिति क्या रहेगी आइए जानते हैं-


वृषभ राशि- राहु ग्रह
कर्क राशि- सूर्य ग्रह
सिंह राशि- बुध और मंगल ग्रह
कन्या राशि- शुक्र ग्रह
वृश्चिक राशि- केतु और चंद्रमा
मकर राशि- शनि देव (वक्री)
कुंभ राशि- गुरु ग्रह (वक्री)


ग्रहों की शांति
सावन का चौथा और आखिरी सोमवार ग्रहों की शांति के लिए उत्तम माना गया है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में राहु, केतु, शनि और चंद्रमा अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं तो इस दिन पूजा करने से लाभ प्राप्त किया जा सकता है. 


पूजा की विधि
सावन सोमवार में भगवान शिव की विशेष पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन अभिषेक करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इसके साथ ही इस दिन भगवान शिव का श्रृंगार भी किया जा जाता है. सोमवार को भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना अच्छा माना गया है. इस दिन शिव मंत्र, शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए.


राहु काल का समय
सावन सोमवार पर राहु काल का ध्यान रखना चाहिए. पंचांग के अनुसार 16 अगस्त 2021 को प्रात: 07 बजकर 29 मिनट से प्रात: 09 बजकर 07 मिनट तक राहु काल रहेगा. राहु काल के समय पूजा और शुभ कार्यों को अच्छा नहीं माना गया है. भगवान शिव की पूजा राहु काल से पूर्व या फिर बाद में भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 16 अगस्त 2021: मेष और कन्या राशि वाले बचत पर दें ध्यान, सभी राशियों का जानें राशिफल


Dream: सपने में गाय का दिखना किन बातों का है संकेत? जानें इस सपने का सही अर्थ


Chanakya Niti: लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों को कभी न भूल, जानें चाणक्य नीति


Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग