Sawan 3rd Somwar 2023: सावन का तीसरा सोमवार, इस शुभ संयोग में पूजा से महादेव होंगे खुश
Sawan 3rd Somwar 2023: इस साल सावन माह में कुल 8 सोमवार व्रत पड़ेंगे. 24 जुलाई को सावन का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा. इस दिन कई शुभ योग का निर्माण होगा.
Sawan 3rd Somwar 2023: सावन का महीना शिवजी को अत्यंत ही प्रिय है. इसलिए सावन माह को शिवप्रिया कहा जाता है. इस साल सावन में अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीना होगा. बता दें कि सावन की शुरुआत 04 जुलाई से हो चुकी है और 31 अगस्त को यह समाप्त हो जाएगा.
सावन में कुल 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे, जिसमें 2 सावन सोमवार व्रत बीत चुके हैं और 6 अभी बाकी हैं. इसमें तीसरा सावन सोमवार व्रत बहुत खास होने वाला है, जोकि 24 जुलाई 2023 को पड़ेगा. यह सावन का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत होगा. इस दिन कई शुभ योग बनेंगे जिसे व्रत, पूजा और रुद्राभिषेक के लिए बहुत ही उत्तम माना जा रहा रहा है.
सावन के तीसरे सोमवार पर शुभ संयोग
24 जुलाई 2023 को सावन के तीसरे सोमवार पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन शिव योग और रवि योग बनेगा जोकि शिवभक्तों के लिए अमृत काल के समान होगा. रवि योग को बहुत ही शुभ माना गया है. इस योग में अमंगल की स्थिति भी मंगल हो जाती है. वहीं शिव योग को रुद्राभिषेक के लिए शुभ माना जाता है और इस योग में किए काम में सफलता हासिल होती है.
शिव और रवि योग का मुहूर्त
- शिव योग- 23 जुलाई 2023 दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से 24 जुलाई दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक.
- रवि योग- 24 जुलाई 2023 सुबह 05 बजकर 38 मिनट से रात 10 बजकर 12 मिनट तक.
सावन के तीसरे सोमवार इस विधि से करें पूजा
सावन महीने के तीसरे सोमवार के दिन पूजा के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और और साफ कपड़े पहन लें. आप घर या मंदिर में जाकर शिवजी की पूजा कर सकते हैं. अगर घर पर शिवलिंग स्थापित है तो आप घर पर भी पूजा कर सकते हैं. पूजा के लिए शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, पंचामृत आदि से अभिषेक करें. इसके बाद चंदन का लेप लगाएं. अब बेलपत्र,धतूरा, भांग, फूल, अक्षत आदि अर्पित करें और भोग चढ़ाएं. इसके बाद शिवजी की आरती करें. सावन सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठऔर शिव मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Adhik Maas Sawan Somwar 2023: क्या अधिकमास में पड़ने वाले सावन सोमवार के व्रत होंगे मान्य?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.