Adhik Maas Sawan Somwar 2023: सावन महीने में शिवजी की पूजा, व्रत, जलाभिषेक का महत्व होता है. खासकर सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर महादेव की पूजा-अराधना करते हैं.
बता दें कि इस साल सावन माह की शुरुआत 04 जुलाई से हुई है और 31 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा. इसमें 18 जुलाई से 16 अगस्त की अवधि अधिमास रहेगी, जिसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. अधिकमास लगने के कारण ही सावन दो महीने का हो गया है, जिसमें कुल 8 सोमवार पड़ेंगे.
ऐसे में इस साल सावन में कुल 8 सावन सोमवारी व्रत रखे जाएंगे. इसमें 4 सोमवारी व्रत सावन के और 4 अधिकमास के होंगे. ऐसे में शिवभक्त असमंजस में हैं कि क्या अधिकमास में पड़ने वाले सावन सोमवारी का व्रत मान्य होगा या नहीं, आइये जानते हैं.
क्या अधिकमास के सावन सोमवार व्रत मान्य होंगे?
अधिकमास या मलमास में भले ही शुभ-मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं. लेकिन व्रत,पूजा,उपासना और जप-तप की दृष्टि से इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि, अधिकमास में किए व्रत और जप से कई गुना अधिक फल मिलता है. ऐसे में इस साल सावन और अधिकमास के सावन में पड़ने वाले कुल 8 सोमवार के व्रत पूरे तरीके से मान्य होंगे. आप अपनी श्रद्धा और शक्ति से सभी व्रत रख सकते हैं.
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय माह है और इस पूरे महीने महादेव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन जो भक्त सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से व्रत रखकर महादेव की उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती है. साथ ही इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि भी आती है. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां भी सावन सोमवार व्रत के प्रभाव से दूर हो जाती है. कहा जाता है कि जो लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं, उन्हें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है.
सावन और अधिकमास के 8 सोमवार व्रत की तिथियां
- सावन का पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023
- सावन का दूसरा सोमवार व्रत- 17 जुलाई 2023
- सावन का तीसरा सोमवार व्रत- 24 जुलाई 2023 (अधिकमास)
- सावन का चौथा सोमवार व्रत- 31 जुलाई 2023 (अधिकमास)
- सावन का पांचवा सोमवार व्रत- 07 अगस्त 2023 (अधिकमास)
- सावन का छठवां सोमवार व्रत- 14 अगस्त 2023 (अधिकमास)
- सावन का सातवां सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023
- सावन का आठवां सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023
ये भी पढ़ें: Adhik Maas Sawan Somwar 2023: अधिक मास का पहला सोमवार 24 जुलाई को, जानें क्यों सभी सावन सोमवारी में खास है ये
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.