Sawan Somwar 2023: सावन का महीना जल्द ही शुरु होने वाला है, जानते हैं कब पड़ेगा सावन का पहला सोमवार?
Sawan Somwar 2023: जल्द ही सावन का पवित्र महीना शुरु होने वाला है. 4 जुलाई से शुरु होने वाले सावन के पवित्र माह में कब पड़ेगा सावन का पहला सोमवार, जानते हैं.
Sawan Somwar 2023: महादेव की भक्ति का महीना, सावन का महीना जल्द ही शुरु होने वाला है. इस साल सावन एक नहीं बल्कि दो महीने के होंगे. इस बार शिव भक्तों को शिव जी की उपासना के लिए सबसे ज्यादा समय मिलेगा. शिव भक्ति का ये पावन महीना 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस पूरे समय में कुल 8 सोमवार पड़ेगे जिसमें आप भोलेनाथ की आराधना कर सकते हैं.
सावन आते ही लोग सुबह शिव मंदिरों में जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाने जाते हैं, सावन में रखें गए सोमवार के व्रत बहुत फलदायी होते हैं. सावन के दौरान शिव जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है. ऐसा माना जाता है जिन कन्याओं की शादी में देरी हो रही हो, या जो अविवाहित लड़कियां सावन में सोमवार का व्रत कर लें उन्हें मनचाहे और योग्य जीवन साथी की प्राप्ति होती है.
सावन का पहला सोमवार कब?
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023, को पड़ेगा. इस दिन भोलेनाथ पर जल चढ़ाना, साथ ही व्रत रखना बेहद शुभ माना गया है. इस बार कुल 8 सोमवार पड़ेंगे.
सावन सोमवार की पूजा सामग्री
सावन के सोमवार में भोलेनाथ की आराधना में इन सभी चीजों का होना अनिवार्य है. जब भी आप मंदिर जाएं तो अपनी पूजा की थाली में फूल, पंच फल पंच मेवा, रत्न, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगाजल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री. इन सभी चीजों को अपने साथ लेकर जाए.
ये भी पढ़ें
बुधादित्य योग से इन 3 राशियों को बंपर लाभ, मिलेगा बड़ा प्रमोशन, बढ़ेगा मान-सम्मान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.