Last Sawan Somwar 2023: मंगलवार 04 जुलाई 2023 से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें अबतक लगभग 20 तीन बीत चुके हैं और इस दौरान शिवभक्तों ने तीन सावन सोमवार के व्रत रखे हैं. जानते हैं सावन में और कितने सोमवार शेष हैं और कब पड़ेगा सावन का आखिरी सोमवार.

सावन महीना शिव शंभू की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का दिन विशेष फलदायी होता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं. इससे सुख-संपत्ति और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस साल सावन महीने में ही अधिकमास या मलमास लगा है, जिससे सावन की अवधि दो महीने की हो गई है और कुल 8 सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.

2023 में आखिरी सावन सोमवार कब?

इस साल सावन महीने में कुल 8 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें 4 सावन महीने के और 4 अधिकमास के होंगे. 3 सावन सोमवार के व्रत (10 जुलाई, 17 जुलाई और 24 जुलाई) रखे गए. वहीं अब 5 सावन सोमवार व्रत शेष है. बात करें सावन के आखिरी सोमवार की तो, 28 अगस्त 2023 को सावन महीने का आखिरी सोमवार पड़ेगा. इस दिन सावन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसी दिन सोम प्रदोष व्रत भी रहेगा.

आखिरी सावन सोमवार 2023 पर योग (Last Sawan Somwar 2023 Shubh Yog)

आखिरी और आठवें सावन सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि इस दिन सावन माह का आखिरी सोमवार होने के साथ ही प्रदोष व्रत भी है. सावन महीना, सोमवार व्रत और प्रदोष व्रत सभी शिवजी की पूजा के लिए ही समर्पित है. एक साथ तीन संयोग बनने पर सावन के आखिरी सोमवार यानी 28 अगस्त को देवाधिदेव महादेव की पूजा से भी तीन गुणा फल प्राप्त होगा. वहीं इस दिन सर्वार्थसिद्धि और त्रिपुष्कर योग भी रहेगा.

2023 में कितने सावन सोमवार शेष (Sawan Somwar 2023 Date List)

 सावन सोमवार 2023 (Sawan Somwar 2023)   डेट (Date)  तिथि (Tithi)
चौथा सावन सोमवार (Sawan 4th Somwar 2023)  31 जुलाई 2023 (अधिकमास) त्रयोदशी
पांचवा सावन सोमवार (Sawan 5th Somwar 2023) 07 अगस्त 2023 (अधिकमास) सप्तमी
छवा सावन सोमवार (Sawan 6th Somwar 2023) 14 अगस्त 2023 (अधिकमास) सप्तमी
सातवां सावन सोमवार (Sawan 7th Somwar 2023) 21 अगस्त 2023 नागपंचमी
आठवां सावन सोमवार (Last Sawan Somwar 2023) 28 अगस्त 2023 द्वादशी

ये भी पढ़ें: Sawan 2023 Important Tithi: सावन में शिव पूजा के लिए बची हैं ये खास तिथियां, नोट करें डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.