Sawan Somwar 2024: सावन माह में चौथा सोमवार (Fourth Sawan Somwar 2024) का व्रत आज यानि 12 अगस्त, 2024 को रखा जाएगा. भोलेनाथ (Bholenaath) को समर्पित सावन (Sawan 2024) का महीना बहुत पवित्र माना जाता है.
सावन के चौथे सोमवार का व्रत आज यानि श्रावण माह (Sawan Month) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रखा जा रहा है. महादेव (Mahadeva) के प्रिय मास में उनके लिए सोमवार के दिन व्रत रखा जाता है. इन व्रत को करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
अगर किसी जातक की शादी में बाधाएं आ रही हो तो उसे सावन के सोमवार के व्रत करने चाहिए, ऐसा करने से शादी में आ रही बाधाएँ दूर होती हैं. आइये जानते हैं सावन के चौथे सोमवार पर कैसे करें भोलेनाथ की आराधना.
सावन के चौथे सोमवार 2024 शुभ मुहूर्त (Fourth Sawan Somwar 2024 Shubh Muhurat)
- सावन का चौथा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर किया जाएगा.
- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 मिनट से लेकर 05:06 मिनट तक रहेगा.
- वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगा.
- लेकिन आप भोलेनाथ का अभिषेक किसी भी समय कर सकते हैं.
कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न?
- सावन के चौथे सोमार को भोलेनाथ का अभिषेक जरुर करें.
- इस दिन घर पर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक जरुर करें.
- गंगा जल में चंदन मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करें.
- भगवान शिव को गन्ने का रस अर्पित करें.
- भोलेनाथ को जल में दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
- शिव भी जो उनके प्रिय बेलपत्र, पान, सुपारी और अक्षत चढ़ाएं.
आज का दिन बहुत शुभ है. आज भोलेनेथ की आराधना के बाद शिव चालीसा का पाठ, शिव जी ती आरती अवश्य करें. ऐसा करने से शिव जी अति प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें