Sawan Somwar Vrat 2021: श्रावण मास यानी सावन का महीना समाप्त होने की दिशा में बढ़ रहा है. 09 अगस्त 2021 को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने का शिव भक्त वर्षभर इंतजार करते हैं.


सावन का महीना पंचांग के अनुसार बीते 25 जुलाई 2021 को आरंभ हुआ था. 26 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार था. पंचांग की गणना के अनुसार सावन के महीने का समापन 22 अगस्त 2021 को होने जा रहा है. इस दिन रक्षाबंधन और श्रावण पूर्णिमा का पर्व भी है. 


सावन का आखिरी सोमवार
सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को था. इसके बाद सावन का दूसरा सोमवार 02 अगस्त 2021 को था. अब आने वाले 09 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन का आखिरी और चौथा सोमवार 16 अगस्त 2021 को है. सावन के महीने का समापन 22 अगस्त 2021 को होने जा रहा है.


पूजा का शुभ मुहूर्त
भगवान शिव की पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए. सावन सोमवार की पूजा में राहु काल में पूजा नहीं करनी चाहिए. राहु काल को शुभ नहीं माना जाता है. सोवान के तीसरे सोमवार यानी 09 अगस्त 2021 को पंचांग के अनुसार राहु काल का समय प्रात: 07 बजकर 26 मिनट से प्रात: 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है.


सावन सोमवार की पूजा
सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन मास भगवान शिव का प्रिय मास है. वर्तमान में चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में भगवान विष्णु का शयन काल आरंभ होता है और पृथ्वी लोक की समस्त जिम्मेदारी भगवान शिव को सौंप देते हैं. सावन का महीना चातुर्मास का प्रथम महीना है. माना जाता है कि भगवान शिव, पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों को कृपा प्रदान करते हैं.


यह भी पढ़ें: 
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल


Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण पर इन तीन राशियों को देना होगा विशेष ध्यान, धन और सेहत पर पड़ सकता है असर