Sawan Mangalwar: भगवान शिव (Lord shiva) के प्रिय माह सावन की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई 2024 से हो चुकी है और इसकी समाप्ति 19 अगस्त 2024 को होगी. सावन का पूरा महीना पूजा-पाठ और व्रत आदि के लिए बहुत शुभ होता है. साथ ही सावन हिंदू धर्म (Hindu Dharm) का सबसे पवित्र महीना भी माना जाता है.


वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शुभ है. लेकिन सावन में पड़ने वाले मंगलवार (Mangalwar) का खास महत्व है. क्योंकि सावन का महीना जहां भगवान शिव को समर्पित है तो वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी से संबंधित है. वहीं सावन में पड़ने वाले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2024) भी रखा जाता है, जिसमें मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा होती है. इन्हीं कारणों से सावन मंगलवार का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है.


सावन मंगलवार का दिन भगवान शिव, माता पार्वती औऱ हनुमानजी की कृपा पाने के लिए बहुत ही उत्तम है. इसलिए इस दिन ऐसा कोई काम न करें, जिससे मंगल अमंगल में बदल जाएगा और आपको परेशानियों का सामना करना पड़े. आइये जानते हैं सावन मंगलवार पर क्या नहीं करना चाहिए.


सावन मंगलवार पर न करें ये 5 काम



  • वैसे तो मंगलवार के दिन धन से संबंधित किसी प्रकार का लेन-देन नहीं करना चाहिए. लेकिन खासकर सावन मंगलवार पर इस बात का विशेष ध्यान रखें. इस दिन दिए या लिए गए उधार से कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है और धन हानि की संभावना बढ़ती है.

  • सावन मंगलवार के दिन स्त्रियों को बाल कटवाने से बचना चाहिए. इससे घर पर दरिद्रता का वास होता है.

  • आज के दिन किसी बुजुर्ग महिला का अपमान करने से बचें. सावन मंगलवार पर इन कामों को करने से जीवन में नकारात्मकता आती है और कोई काम नहीं बनता.

  • सावन में पड़ने वाले मंगलवार के दिन नमक का त्याग करना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करें.

  • आज के दिन आप जिन चीजों का दान करें, उनका सेवन न करें. जैसे यदि आपने आज किसी को गेहूं, फल या जो भी खाद्य पदार्थ दान किया हो, उसका सेवन स्वयं करने से बचें.


ये भी पढ़ें: Union Budget 2024: वेद, रामायण और महाभारत काल में कैसी होती थी अर्थ व्यवस्था और बजट?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.