Sawan Vinayak Chaturthi 2022 Puja Muhurt, Ganesh Puja: हिंदू धर्म में चतुर्थी व्रत (Chaturthi 2022) एक माह में दो बार रखी जाती है. एक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि (Krishna Chaturthi) को दूसरी बार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Shukla Chaturthi 2022) को. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2022) कहते हैं. सावन माह (Sawan Month) की चतुर्थी तिथि का ख़ास महत्व होता है जो कि आज 1 अगस्त को है.
आज सावन चतुर्थी पर रवियोग है. साथ ही सावन सोमवार का संयोग भी. ऐसे में इस साल की सावन विनायक चतुर्थी का महत्त्व और बढ़ जाता है. इस लिए आज विनायक चतुर्थी को भगवान गणेश जी के साथ शिवजी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इससे गणेश जी के साथ ही शिवजी की भी कृपा प्राप्त होगी.
सावन विनायक चतुर्थी व्रत 2022 शुभ मुहूर्त (Sawan Vinayak Chaturthi 2022 Vrat Shubh Muhurt)
- सावन माह की विनायक चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 01 अगस्त 2022, दिन सोमवार को प्रात: 4 बजकर 18 मिनट से
- सावन विनायक चतुर्थी तिथि का समापन : 02 अगस्त 2022, दिन मंगलवार प्रात: 5 बजकर 13 मिनट पर
- गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त : आज सुबह 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक
- अभिजीत मुहूर्त : आज सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक
- परिघ योग : 31 जुलाई को 07 : 11 PM से 1 अगस्त को 07 : 03 PM तक
- शिव योग : 1 अगस्त को 07: 03 PM से 2 अगस्त को 6 : 37 PM तक
- रवि योग : 1 अगस्त को प्रातः काल 5 बजकर 42 मिनट से शाम 4 बजकर 6 मिनट तक
सावन विनायक चतुर्थी 2022 रवि योग (Sawan Vinayak Chaturthi 2022 Ravi Yog)
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार किसी व्रत या त्योहार पर रवि योग का होना बेहद शुभ फलदायी होता है. चूंकि रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है इसलिए इस दौरान किये गए कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं. रवि योग अमंगल को दूर करने वाला होता है. ऐसे में रवि योग में श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इनकी कृपा से हर कार्यों में सफलता मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.